More

    ट्रक-पिकअप की भीषण भिड़ंत में धौलपुर की वृद्धा की मौत, भरतपुर के 14 श्रद्धालु घायल

    गंगा स्नान के लिए जा रहे थे श्रद्धालु

    मथुरा। राया क्षेत्र में रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें राजस्थान से गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालु दुर्घटना का शिकार हो गए। बरेली हाईवे पर गांव हुलु के पास देर रात करीब ढाई बजे ट्रक और पिकअप की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में धौलपुर की एक वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भरतपुर जिले के 14 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए।

    जानकारी के अनुसार, भरतपुर जिले के थाना रूदावल क्षेत्र के गांव महमदपुरा से श्रद्धालुओं का एक दल पिकअप वाहन से गंगा स्नान के लिए सोरों जा रहा था। तभी गांव हुलु के समीप सामने से आ रहे ट्रक ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार श्रद्धालु बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और हाईवे पर जाम लग गया।

    सूचना मिलते ही राया थाना प्रभारी अजय कौशल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने क्षतिग्रस्त पिकअप में फंसे घायलों को किसी तरह बाहर निकाला और एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। घायलों में मोमा, भोलू, ममता, करीना, मुकेश, राजकुमारी, रामसिंह, खेमचंद, देवीचंद, ओमवती, विमलेश, सुनीता सिंह, प्रेमवती और दिलाकुश शामिल हैं।

    इस हादसे में धौलपुर के बाड़ी कस्बे की मास्टर कॉलोनी निवासी 61 वर्षीय महिला ब्रह्मा की मौत हो गई। मृतका भी दल में शामिल होकर गंगा स्नान के लिए जा रही थी।

    हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रक और पिकअप को हटवाया और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद यातायात को सुचारू कराया।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here