More

    दर्दनाक हादसे ने छीना ताइक्वांडो खिलाड़ी तूलिका का भारत का प्रतिनिधित्व करने का सपना 

    ताइक्वांडो खिलाड़ी तूलिका कोचिंग खत्म कर ई-रिक्शा से जा रही थी बाजार

    अलवर। शहर के मन्नी का बड़ रोड पर ई रिक्शा व बाइक की भिड़ंत में शहर की होनहार ताइक्वांडो खिलाड़ी तूलिका की मौत हो गई। वह अपनी माता के साथ ताइक्वांडो की कोचिंग खत्म कर ई-रिक्शा से बाजार जा रही थी। इस दौरान के बाइक से ई रिक्शा की टक्कर हुई, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तूलिका व उसकी

    मां को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने ताइक्वांडो खिलाड़ी तूलिका को मृत घोषित कर दिया। बाद में कोतवाली थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।

    मृतका तूलिका (11) के परिजन संजय ने बताया कि तूलिका पिछले 2 वर्षों से शहर की बाल विहार स्कूल में संचालित एक निजी ताइक्वांडो कोचिंग में तैयारी कर रही थी। वह रोज अपनी मां के साथ कोचिंग में तैयारी के लिए आती थी। सोमवार शाम को वह ताइक्वांडो प्रशिक्षण खत्म करने के बाद अपनी मां के साथ बाजार की ओर ई-रिक्शा से जा रही थी इस दौरान प्रशिक्षण केंद्र से मात्र 500 मीटर की दूरी पर मन्नी का बड़ पर सामने से तेज रफ्तार से आई बाइक ने ई रिक्शा को टक्कर मार दी। इस टक्कर से तूलिका का संतुलन बिगड़ गया और वह सिर के बाल रोड पर गिर गई और ई रिक्शा भी उसके ऊपर आ गिरा, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने तूलिका व उसकी मां को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं तूलिका की मां को हल्की चोट आई जिनका उपचार जारी है।
    परिजन संजय ने बताया कि सिर पर गंभीर चोट व अंदरूनी सूजन के कारण तूलिका बच नहीं सकी। चिकित्सकों के मृत घोषित करने के बाद मृतका के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। जहां मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि मृतका के पिता व्यापारी हैं। वहीं मृतका के कोच का कहना है कि तूलिका एक होनहार खिलाड़ी थी, वह 2 साल से ट्रेनिंग कर नेशनल स्तर तक खेल चुकी थी और इंटरनेशनल लेवल पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का सपना रख तैयारी कर रही थी। घटना के बाद परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल बाइक सवार की तलाश में जुटी है।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here