आगामी कार्यक्रमों को लेकर संगठन मजबूती पर हुई विस्तार से चर्चा
मिशनसच न्यूज दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में राजस्थान कांग्रेस से जुड़ी एक महत्वपूर्ण बैठक दिल्ली में आयोजित हुई। बैठक में राजस्थान में पार्टी की वर्तमान स्थिति, संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने तथा आगामी राजनीतिक कार्यक्रमों की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में पार्टी के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, राजस्थान प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, AICC महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, मध्य प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी तथा AICC मीडिया एवं कम्युनिकेशन सेल के अध्यक्ष पवन खेड़ा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सूत्रों के अनुसार बैठक में राजस्थान में संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक सक्रिय व सशक्त बनाने, कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने तथा आने वाले राजनीतिक अभियानों की रूपरेखा तय करने पर गहन विचार-विमर्श किया गया। इसके साथ ही प्रदेश में जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर आगामी आंदोलनात्मक कार्यक्रमों की योजना पर भी चर्चा हुई।
पार्टी नेतृत्व ने स्पष्ट संकेत दिए कि राजस्थान में कांग्रेस संगठन को पुनर्गठित कर सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ मजबूत जनआंदोलन खड़ा किया जाएगा।
मिशनसच न्यूज के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन करें।
https://chat.whatsapp.com/JX13MOGfl1tJUvBmQFDvB1
अन्य खबरों के लिए देखें मिशनसच नेटवर्क


