

धर्मेंद्र के बेटे ने कहा पापा पूरी तरह स्वस्थ हैं, ऐसी अफवाहें फैलाना बंद करें। आपका प्यार और दुआएँ उनके साथ हैं।”
मिशनसच न्यूज, मुंबई/नई दिल्ली।
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबर ने सोमवार को सोशल मीडिया पर अफरा-तफरी मचा दी। सोशल मीडिया पर अचानक यह दावा किया जाने लगा कि 89 वर्षीय धर्मेंद्र का मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया है। कुछ ही घंटों में यह खबर तेजी से फैल गई और कई सोशल मीडिया अकाउंट्स, यहाँ तक कि कुछ जनप्रतिनिधियों ने भी बिना पुष्टि के शोक संदेश जारी कर दिए।
जानकारी के अनुसार, एक फेक पोस्ट वायरल होने के बाद कई फेसबुक पेजों और एक्स (ट्विटर) अकाउंट्स ने इसे सच मानकर श्रद्धांजलि संदेश साझा किए। कुछ नेताओं ने तो अभिनेता की तस्वीर के साथ भावुक शब्दों में श्रद्धांजलि भी दी। हालांकि बाद में जब यह स्पष्ट हुआ कि यह खबर पूरी तरह झूठी है और धर्मेंद्र स्वस्थ हैं, तब उन्होंने अपने ट्वीट और पोस्ट हटा दिए।
धर्मेंद्र इन दिनों मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के लिए भर्ती हैं, लेकिन डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत स्थिर है। अभिनेता के परिवार की ओर से भी बयान जारी कर बताया गया कि “बाबा एकदम ठीक हैं, कृपया अफवाहों पर ध्यान न दें।”
अभिनेता के बेटे सनी देओल ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा —
“पापा पूरी तरह स्वस्थ हैं, ऐसी अफवाहें फैलाना बंद करें। आपका प्यार और दुआएँ उनके साथ हैं।”
मामले के बाद सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ फैलाने वालों की आलोचना भी हो रही है। लोगों ने कहा कि ऐसे संवेदनशील मामलों में बिना पुष्टि के खबरें फैलाना बेहद गैरजिम्मेदाराना है।
धर्मेंद्र भारतीय सिनेमा के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्होंने ‘शोले’, ‘सीता और गीता’, ‘चुपके-चुपके’ और ‘धरमवीर’ जैसी दर्जनों यादगार फिल्मों से दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी है।


