More
    Homeराजस्थानअलवरपर्यावरण बचाना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी : स्वामी

    पर्यावरण बचाना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी : स्वामी

    अलवर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की ओर से मंगलवार को नजर बगीची में पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए पूर्व संयुक्त निदेशक विष्णु स्वामी ने कहा कि पर्यावरण बचाना हमारी सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है यह किसी एक आदमी या संस्था का काम नहीं है। यदि हम सभी यह संकल्प ले कि एक पेड़ लगाएंगे और उसकी तीन साल तक की जिम्मेदारी लें तो पर्यावरण के लिए बेहतर होगा।

    इस अवसर पर डाइट की ओर से प्रकाशित पत्रिका वातायन का विमोचन वरिष्ठ पत्रकार राजेश रवि, विष्णु स्वामी, प्रदीप पंचोली , राजेंद्र शर्मा ने किया। वातायन के संपादक सुनील शर्मा ने बताया कि पत्रिका में प्रेरणादायक लेख प्रकाशित किए जाते है। इस अवसर पर प्रदीप पंचोली ने कहा कि हमारे जीवन में केवल पेड़ पौधों का ही पर्यावरण से संबंध नहीं है , हमें सामाजिक, आर्थिक और अन्य तरह से प्रदूषण से भी बचना चाहिए। इस अवसर पर राजेश रवि ने कहा कि हमारे जीवन में घर से पर्यावरण  बचाने की शुरुआत की जा सकती है। हम लोग घर में सबसे पहले पानी बचाकर इसका प्रयोग कर सकते है। कार्यक्रम में डीएलएड के छात्र अध्यापकों ने भी भाग लिया।

    इस अवसर पर उमराव सैनी और शिवचरण शर्मा ने भी पर्यावरण के बारे में जानकारी दी और गीत सुनाकर लोगों को प्रेरित भी किया। इसी कार्यक्रम के तहत नजर बगीची परिसर में पौधे भी लगाए गए। अंत में प्रधानाचार्य श्रीमती अनिता अरोड़ा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन आईएफआईसी के प्रभाग अध्यक्ष सुनील शर्मा ने किया।

    latest articles

    explore more

    1 COMMENT

    1. वरिष्ठ शिक्षाविद श्री विष्णु स्वामी श्री राजेंद्र शर्मा जी श्री प्रदीप पंचोली जी और पत्रकारिता जगत में एक विशेष पहचान रखने वाले श्री राजेश रवि जी सामाजिक सरोकार निभाने वाले श्री उमराव जी सैनी और श्री शिवचरण जी की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सार्थक कर दिया पर्यावरण के विभिन्न पहलुओं पर अतिथियों ने अपना उद्बोधन और सबलन और ज्ञान नव अंकुरित शिक्षकों को प्रदान किया आप सब मेरे एक साधारण निवेदन पर कार्यक्रम में उपस्थित हुए और मेरी संस्थान के बच्चों को अपने अनुभव से लाभान्वित किया इसके लिए आपका बहुत-बहुत साधुवाद धन्यवाद

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here