राज्य सरकार की पहल पर 16 जुलाई से 31 जुलाई तक खैरथल-तिजारा जिले में फार्मर रजिस्ट्रेशन फॉलोअप शिविर आयोजित, किसानों से पंजीकरण की अपील।

खैरथल-तिजारा। राज्य सरकार किसानों के हित में निरंतर नए-नए कदम उठा रही है। इसी क्रम में 16 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक खैरथल-तिजारा जिले में फार्मर रजिस्ट्रेशन फॉलोअप शिविर आयोजित किए जाएंगे। ये शिविर उन क्षेत्रों में लगाए जाएंगे, जहां अब तक 3,000 से अधिक पात्र किसानों ने अपना पंजीकरण नहीं करवाया है। जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए शिविरों की तिथियां और स्थान निर्धारित कर दिए हैं।
फार्मर रजिस्ट्री शिविर का उद्देश्य
इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य जिले के प्रत्येक पात्र किसान को सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराना और उनकी सही व समय पर रजिस्ट्री सुनिश्चित करना है। सरकार की मंशा है कि कोई भी पात्र किसान पंजीकरण से वंचित न रहे। पंजीकृत किसान ही आने वाले समय में विभिन्न कृषि योजनाओं, बीमा, अनुदान एवं ऋण सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।
16 से 31 जुलाई तक तहसीलवार शिविरों का आयोजन
जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने जानकारी दी कि 16 जुलाई से 18 जुलाई तक
पंचायत समिति मुंडावर
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टपुकड़ा
सामुदायिक भवन स्टार हॉस्पिटल के पास टपुकड़ा
नगर पालिका किशनगढ़बास
अटल सेवा केंद्र शाहाबाद तिजारा
पर शिविर आयोजित होंगे।
17 से 19 जुलाई के बीच
अटल सेवा केंद्र अजरका मुंडावर
पंचायत भवन ग्वालदा टपूकड़ा
सामुदायिक भवन सेक्टर 6 भिवाड़ी
में किसानों का पंजीकरण किया जाएगा।
21 से 23 जुलाई के दौरान
अटल सेवा केंद्र सोडावास मुंडावर
तहसील परिसर हरसोली
अटल सेवा केंद्र खानपुर मेवान किशनगढ़ बास
अटल सेवा केंद्र चावंडी कलां तिजारा
पंचायत भवन झिवाणा टपुकड़ा
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहडोद टपूकड़ा
में भी शिविर आयोजित किए जाएंगे।
24 से 26 जुलाई तक
अटल सेवा केंद्र मातोर मुंडावर
नगर परिषद खैरथल
अटल सेवा केंद्र बुढीबावल कोटकासिम
रामलीला मैदान कोटकासिम
पंचायत समिति तिजारा
में किसान रजिस्ट्रेशन शिविर होंगे।
अंतिम चरण में 28 से 31 जुलाई के बीच
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कहरानी टपूकड़ा
सामुदायिक धर्मशाला खिजूरीबास टपूकड़ा
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उदयपुर टपूकड़ा
में शिविर लगाए जाएंगे।
किसानों से अपील
जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने जिले के किसानों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों और स्थानों पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर अपना पंजीकरण करावें। इससे उन्हें आगामी सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का सीधा लाभ मिल सकेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जो किसान पहले शिविरों में रजिस्ट्रेशन से वंचित रह गए थे, उनके लिए यह अंतिम मौका है।
सरकारी योजनाओं का लाभ रजिस्टर्ड किसानों को ही
सरकार द्वारा किसानों को दी जाने वाली अधिकांश योजनाओं, अनुदान, बीमा योजना, सिंचाई अनुदान, ऋण सुविधा तथा फसल बीमा जैसी सेवाओं का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिनका पंजीकरण हुआ है। इसलिए प्रशासन द्वारा हर गांव, कस्बे और पंचायत में रजिस्ट्रेशन शिविर लगाए जा रहे हैं।
किसानों की सुविधा के लिए पूरी व्यवस्था
प्रशासन ने किसानों की सुविधा के लिए अलग-अलग तिथियों में तहसीलवार शिविर स्थल तय किए हैं, ताकि किसानों को लंबी दूरी तय करने की परेशानी न उठानी पड़े। शिविरों में मौके पर ही किसानों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी की जाएगी और उन्हें रसीद प्रदान की जाएगी।
खैरथल-तिजारा जिले में 16 जुलाई से शुरू हो रहे फार्मर रजिस्ट्रेशन फॉलोअप शिविर किसानों के लिए एक सुनहरा अवसर है। जिला प्रशासन की पहल से हर किसान तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का मार्ग प्रशस्त होगा। किसानों को चाहिए कि वे समय रहते शिविर में पहुंचकर अपना पंजीकरण अवश्य करावें।

