More
    Homeराजस्थानखैरथलमहंत चांदनाथ योगीजी की अष्टम पुण्यतिथि पर राबड़का (तिजारा) में होगा रक्तदान...

    महंत चांदनाथ योगीजी की अष्टम पुण्यतिथि पर राबड़का (तिजारा) में होगा रक्तदान शिविर व भंडारा

    महंत चांदनाथ योगी रह चुके है अलवर के सांसद 

    मिशनसच न्यूज, तिजारा। तिजारा विधायक महंत  बालकनाथ जी के पूज्य गुरुदेव महंत चांदनाथ योगी जी महाराज की अष्टम स्मृति दिवस पर आगामी 17 सितंबर 2025 को ग्राम राबड़का (तिजारा) में धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस अवसर पर रक्तदान शिविर एवं भंडारा का आयोजन किया जाएगा।

    तैयारियों को लेकर विधायक महंत

    ग्रामीणों से चर्चा करते महंत बालकनाथ
    ग्रामीणों से चर्चा करते महंत बालकनाथ

    बालकनाथ जी ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ चर्चा की और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। आयोजन समिति के अनुसार, रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर रक्तदान करेंगे और भंडारे में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा।

    महंत चांदनाथ जी का जीवन समाजसेवा, आध्यात्मिक मार्गदर्शन और शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में योगदान के लिए सदैव स्मरणीय रहेगा। वे नाथ संप्रदाय की परंपरा के प्रखर संतों में गिने जाते हैं। अलवर के साथ-साथ हरियाणा, दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में उनके द्वारा स्थापित संस्थानों ने समय-समय पर शिक्षा और सेवा कार्यों को आगे बढ़ाया।

    उनकी शिक्षाएँ सदैव जनकल्याण और सदाचार की प्रेरणा देती रही हैं। इसी प्रेरणा से प्रतिवर्ष उनकी पुण्यतिथि पर विभिन्न धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here