More

    महंत बालक नाथ ने बाबा मोहनराम काली खोल के दर्शन कर लिया , तिजारा में की जनसुनवाई

    बाबा मोहनराम के आशीर्वाद से भिवाड़ी औद्योगिक नगरी निरंतर प्रगति कर रही है

    भिवाड़ी/तिजारा। तिजारा विधायक महंत  बालक नाथ योगी ने सोमवार को भिवाड़ी स्थित बाबा मोहनराम मंदिर काली खोल पहुंचकर अमर ज्योत के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि बाबा मोहनराम जन-जन की आस्था के केंद्र हैं, जिनकी दिव्य ज्योति के दर्शन के लिए देशभर से श्रद्धालु आते हैं।
    महंत बालक नाथ ने कहा कि बाबा की तपस्या और आशीर्वाद से भिवाड़ी औद्योगिक नगरी निरंतर प्रगति कर रही है। उन्होंने सभी से सनातन हिंदू धर्म और संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ ही बाबा के पवित्र धाम को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने का आह्वान किया।
    दर्शन के बाद महंत बालक नाथ ने तिजारा विधानसभा क्षेत्र में जनसुनवाई की और आमजन की समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि सरकार बदलने के बाद से विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं और जनता से जुड़े मामलों का जमीनी स्तर पर समाधान प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि वे कल नसीराबाद (अजमेर) में तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे।

    मिशन सच से जुडने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को फॉलो करे  https://chat.whatsapp.com/JnnehbNWlHl550TmqTcvGI?mode=r_c

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here