राजकीय महाविद्यालय खैरथल में महिला नीति 2021 और NSS के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। विद्यार्थियों और शिक्षकों ने परिसर को हरा-भरा रखने का संकल्प लिया।
खैरथल, 18 जुलाई। राजस्थान सरकार द्वारा लागू की गई राज्य महिला नीति 2021 के अंतर्गत पर्यावरण जागरूकता और स्वच्छता कार्यक्रम की श्रृंखला में, राजकीय महाविद्यालय खैरथल में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) और महिला नीति समन्वय समिति के संयुक्त तत्वावधान में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नीतू जेवरिया ने की। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि “पर्यावरण संरक्षण केवल एक जिम्मेदारी नहीं बल्कि एक जीवनशैली होनी चाहिए।” उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से राज्य महिला नीति 2021 को सफलतापूर्वक लागू करने हेतु जुलाई माह को जागरूकता और हरियाली को समर्पित किया गया है।
कार्यक्रम अधिकारी साक्षी जैन ने बताया कि यह आयोजन राज्य सरकार व उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार किया गया है, जिसमें छात्राओं ने पूरे उत्साह और संकल्प के साथ भाग लिया। उन्होंने कहा, “यह कार्यक्रम केवल वृक्षारोपण तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य छात्राओं में प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण, स्वच्छता और जिम्मेदार नागरिकता के मूल्यों को जागृत करना भी है।”
महिला नीति समन्वयक साक्षी जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम में छात्राओं गौरी, परवीना, संजना, किरण, पायल, निशा, कुमकुम, कोमल, याचिका आदि ने सक्रिय भागीदारी निभाई। उन्होंने महाविद्यालय परिसर में नीम, अमलतास, गुलमोहर जैसे छायादार और औषधीय पौधे रोपित किए।
इस मौके पर महाविद्यालय के संकाय सदस्यों डॉ. दीपक चंदवानी, सरस्वती मीणा, राजवीर मीणा, मीठालाल रैगर, तथा स्टाफ सदस्य आशीष शर्मा, सौम्या बारेठ, प्रभुदयाल आदि ने भी भाग लेकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. जेवरिया ने सभी छात्राओं और स्टाफ को पर्यावरण रक्षक बनने का संकल्प दिलाया और उन्हें भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की प्रेरणा दी।
इस कार्यक्रम ने यह साबित कर दिया कि महिला नीति केवल महिलाओं के अधिकारों की बात नहीं करती, बल्कि यह उन्हें सशक्त, जागरूक और सामाजिक बदलाव की वाहक बनाने का अभियान भी है।