More

    महिला विधायक ने पुलिस में लगाई गुहार, फोटो के साथ अश्लील वीडियो वायरल करने वाले आरोपी के खिलाफ हो कार्रवाई

    जयपुर.  प्रदेश की एक  महिला विधायक ने पुलिस में गुहार लगाकर उनकी फोटो अश्लील वीडियो के साथ लगाकर फेसबुक पेज पर वायरल करने वाले आरोपी के खिलाफ जल्द कार्रवाई की मांग की है। इन्हीं महिला विधायक का गत जनवरी में भी इसी तरह वीडियो एडिट कर वायरल किया गया था। हालांकि उस समय पुलिस ने एक आरोपी को जैसलमेर से गिरफ्तार किया था।

    विधायक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई

    महिला विधायक ने उनकी फोटो को अश्लील वीडियो के साथ लगाकर वायरल करने के आरोप में स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है। महिला विधायक के अनुसार सोशल मीडिया के माध्यम से मुझे पता चला की चुनाव जीतने के बाद कुछ लोगों ने मेरी फोटो के साथ कुछ अश्लील वीडियो एडिट करके पोस्ट किए थे।

    डीजी क्राइम एमएन दिनेश से भी मिली

    महिला विधायक ने बताया कि अब दोबारा मेरी फोटो वायरल की गई है। मैंने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करा दी है। इस शिकायत को लेकर निर्दलीय विधायकों के साथ डीजी क्राइम से भी मिली। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दोषी लोगों के खिलाफ जल्दी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले से जुड़े दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

    आम महिलाओं के साथ क्या होता होगा

    महिला विधायक ने कहा कि घटिया मानसिकता के लोगों का सही समय पर सही उपचार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरी जैसी महिला जो राजनीतिक रूप से मजबूत और विधायक भी हूं, के साथ हो सकती है तो आम महिलाओं के साथ क्या होता होगा।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here