शहीद दिवस पर अमर शहीदों की स्मृति में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित
मिशनसच न्यूज, अलवर। शहीद दिवस के अवसर पर शुक्रवार को अलवर स्थित मिनी सचिवालय परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में एडीएम द्वितीय योगेश डागुर, एडीएम शहर श्रीमती बीना महावर, उपखंड अधिकारी अलवर माधव भारद्वाज, तहसीलदार श्रीमती रश्मि शर्मा, नाजिर यशवंत मीणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।
सभी उपस्थित अधिकारियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान रामधुनी एवं गांधीजी के प्रिय भजनों की प्रस्तुति दी गई, जिससे वातावरण श्रद्धा और देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण किया गया।
शहीद दिवस के अवसर पर जिले के समस्त राजकीय कार्यालयों एवं विभागों में भी महात्मा गांधी की प्रतिमाओं पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रपिता और अमर शहीदों को याद करते हुए मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
मिशनसच न्यूज के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन करें।
https://chat.whatsapp.com/JX13MOGfl1tJUvBmQFDvB1
अन्य खबरों के लिए देखें मिशनसच नेटवर्क


