More
    Homeराजस्थानजयपुरमुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दी परिवादियों को संवेदनशीलता से राहत, कैंसर पीड़िता...

    मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दी परिवादियों को संवेदनशीलता से राहत, कैंसर पीड़िता को मिलेगा निःशुल्क इलाज

    जनसुनवाई बनी राहत की आस

    जयपुर, ।
    राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की नियमित जनसुनवाई अब जनता के लिए उम्मीद की किरण बन चुकी है। सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित जनसुनवाई में हजारों की संख्या में लोगों ने अपनी समस्याएं मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं। मुख्यमंत्री ने महिलाओं, दिव्यांगों और बुजुर्गों सहित विभिन्न वर्गों की परिवेदनाओं को गम्भीरता से सुनते हुए अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।

    संवेदनशीलता का परिचय: कैंसर पीड़िता को मिली राहत

    जनसुनवाई के दौरान आर्थिक तंगी से जूझ रही कैंसर पीड़िता प्रेमलता ने मुख्यमंत्री को अपनी व्यथा सुनाई। मुख्यमंत्री ने तत्परता से अधिकारियों को प्रेमलता का नि:शुल्क इलाज सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। अब प्रेमलता को कैंसर जैसे गम्भीर रोग से लड़ने के लिए आर्थिक सहायता मिलेगी।

    चार प्रमुख वर्गों के हित में कार्यरत सरकार

    मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार महिला, किसान, युवा और मजदूर वर्ग के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। जनसुनवाई के माध्यम से भी इन वर्गों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जा रहा है।

    जिलों में भी हो नियमित जनसुनवाई

    मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने सभी जिला कलक्टरों को निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से जनसुनवाई करें ताकि स्थानीय स्तर पर ही समस्याओं का समाधान हो सके और आमजन को अनावश्यक परेशानी से बचाया जा सके।

    समस्त विभागों को निर्देश

    मुख्यमंत्री ने सामाजिक न्याय, ग्रामीण विकास, कृषि, गृह, राजस्व, सिंचाई, परिवहन, पशुपालन, शिक्षा, चिकित्सा, जलापूर्ति, मनरेगा, ऊर्जा आदि विभागों की जनता से जुड़ी परिवेदनाओं को सुना और मौके पर ही कई समस्याओं का समाधान किया।

    इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व आमजन उपस्थित रहे।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here