More
    Homeराजस्थानबहरोडमोहित यादव बहरोड़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत दोसोद में बोले– जनता की...

    मोहित यादव बहरोड़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत दोसोद में बोले– जनता की भलाई ही है प्राथमिकता

    विधानसभा बहरोड़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत दोसोद में किया विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण

     

    मिशन सच न्यूज़, बहरोड़। विधानसभा बहरोड़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत दोसोद में शनिवार को विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। इन कार्यों के पूरा होने से न केवल ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी बल्कि गांव के सार्वजनिक स्थलों की दशा भी मजबूत होगी। कार्यक्रम में विधायक पुत्र मोहित यादव ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ जनहित के कार्य हैं और जनता की जरूरतों को ध्यान में रखकर ही विकास की योजनाएं बनाई जा रही हैं।

    गांव की आधारभूत संरचना को नई मजबूती

    ग्राम पंचायत दोसोद में जिन कार्यों का लोकार्पण किया गया उनमें सूबेसिंह, रणसिंह, रतिराम और दुर्गाप्रसाद के घर से आम रास्तों तक सीसी इंटरलॉकिंग सड़कों का निर्माण, मेघवाल श्मशान घाट परिसर में इंटरलॉकिंग निर्माण,राजकीय प्राथमिक विद्यालय से बावरिया बस्ती तक सीसी इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण, स्वामियों के श्मशान घाट परिसर की चारदीवारी का निर्माण, वार्ड नं. 7 में सिंगल फेस बोरिंग कार्य शामिल हैं। इन सभी कार्यों के पूरे होने से ग्रामवासियों को आवागमन में आसानी होगी। साथ ही श्मशान घाट जैसे सार्वजनिक स्थलों की स्थिति पहले से कहीं बेहतर हो जाएगी। गांव के लोग लंबे समय से इन कार्यों की मांग कर रहे थे और इनके पूरे होने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल देखा गया।

    मोहित यादव ने रखी विकास की रूपरेखा

    लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए मोहित यादव ने कहा, आज जो कार्य पूरे हुए हैं, वे गाँव के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। आने वाले समय में भी बहरोड़ क्षेत्र में विकास की इस गति को और तेज किया जाएगा। जनता की बुनियादी जरूरतें पूरी करना ही मेरा संकल्प है और इस दिशा में हरसंभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांवों का वास्तविक विकास तभी संभव है जब सड़क, बिजली, पानी और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं हर घर तक पहुँचे। यही कारण है कि उनकी टीम लगातार छोटे-छोटे गाँवों में जाकर स्थानीय आवश्यकताओं को समझ रही है और उसी के अनुसार योजनाओं पर काम कर रही है।

    जनहित के कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता

    मोहित यादव ने आगे कहा कि राजनीति का उद्देश्य सिर्फ चुनाव जीतना नहीं है बल्कि जनता के जीवन स्तर को सुधारना होना चाहिए। जनहित के कार्य ही मेरी प्राथमिकता हैं और लोगों के जीवन को बेहतर बनाने का यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा। गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत ढांचे को मजबूत बनाना आने वाले समय की सबसे बड़ी चुनौती है और मैं चाहता हूँ कि बहरोड़ क्षेत्र इस मामले में किसी भी तरह से पीछे न रहे।”

    ग्रामीणों ने जताया उत्साह

    ग्राम पंचायत दोसोद के ग्रामीणों ने इन विकास कार्यों के लिए मोहित यादव का आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों का कहना था कि वर्षों से जो समस्याएं लंबित पड़ी थीं, अब उनका समाधान हो पाया है। सीसी सड़कों और श्मशान घाट परिसर के विकास से गाँव की तस्वीर बदल जाएगी। कई बुजुर्ग ग्रामीणों ने कहा कि अब आने वाली पीढ़ियों को आवागमन और सार्वजनिक स्थलों के उपयोग में कोई कठिनाई नहीं होगी।

    युवाओं ने भी विधायक पुत्र के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि गांव में विकास कार्य होने से रोजगार और शिक्षा की संभावनाए भी बढ़ेंगी।

    कार्यक्रम में रही बड़ी भागीदारी

    लोकार्पण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। मंच पर मोहित यादव के साथ ज्योति सरपंच, हरदीप सरपंच, अजीत सरपंच ढीकवाड़, संजीव सरपंच अकलीमपुर, नवरत्न सरपंच, अनिल यादव पूर्व सरपंच रैवाना, डॉ. जगत यादव महामंत्री, करमवीर यादव महामंत्री, सुभाष यादव, कृष्ण यादव, सुशील यादव और अजय गुरुजी सहित कई लोग मौजूद रहे। ग्रामवासियों की भागीदारी ने यह साफ कर दिया कि लोग विकास कार्यों के महत्व को समझते हैं और क्षेत्र के उत्थान के लिए एकजुट होकर खड़े हैं।

    बहरोड़ क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे

    कार्यक्रम के अंत में मोहित यादव ने कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है। आने वाले समय में गाँवों में पेयजल आपूर्ति, शिक्षा संस्थानों के उन्नयन और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता का सहयोग और समर्थन मिला तो बहरोड़ क्षेत्र को विकास की नई ऊँचाइयों तक पहुंचाया जा सकेगा।

    देश व प्रदेश की विशेष खबरों के लिए जुड़े मिशनसच नेटवर्क से

    https://missionsach.com

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here