More
    Homeमौसमी बीमारियों से बचाव को लेकर सीएमएचओ ने ली बैठक

    मौसमी बीमारियों से बचाव को लेकर सीएमएचओ ने ली बैठक

    सीएमएचओ ने दिए विशेष निर्देश

    खैरथल। खैरथल-तिजारा में मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं नियंत्रण को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. अरविंद गेट की अध्यक्षता में सीएमएचओ कार्यालय में बैठक आयोजित हुई।

    बैठक में निर्णय लिया गया कि मौसमी बीमारियों के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सघन अभियान चलाएगा। मेडिकल टीमें घर-घर जाकर कंटेनर, टंकी, कूलर आदि की जांच करेंगी और जहां भी पानी का भराव मिलेगा वहां पानी खाली करवा कर टेमिफोस डाला जाएगा। गंदे पानी में एमएलओ डालना भी सुनिश्चित किया जाएगा।

    निर्धारित जिम्मेदारियों के अनुसार —

    • CHO प्रतिदिन 20 घर,

    • एनएम (ANM) प्रतिदिन 30 घर

    • आशा सहयोगिनी प्रतिदिन 50 घर
      का सर्वे करेंगी।
      सर्वे के दौरान अगर किसी घर में बुखार से पीड़ित व्यक्ति मिलता है तो मौके पर इलाज करवाया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर मरीज को रेफर भी किया जाएगा।

    आमजन से अपील

    सीएमएचओ ने आमजन से अपील की कि—

    • पानी की टंकियों को ढककर रखें।

    • छतों पर रखे कंटेनर, टायर या अन्य बर्तनों में जमा पानी को तुरंत खाली करें।

    • पशुओं के पानी पिलाने वाले बर्तनों की नियमित सफाई करवाएं।

    • आसपास की नालियों की सफाई रखें और कहीं भी पानी का भराव न होने दें, ताकि मच्छर न पनपें।

    बैठक में डॉ. रुपेश चौधरी (अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, परिवार कल्याण), डॉ. सुवालाल (जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी), डॉ. पूरणमल मीणा (उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य), सभी बीसीएमओ एवं पीएमओ उपस्थित रहे।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here