मेगा पीटीएम के साथ 50 बालिकाओं को राज्य सरकार की ओर से निशुल्क साइकिल वितरण, छात्राओं के चेहरे खिले
मिशनसच न्यूज, किशनगढ़ बास। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनगढ़ बास में बसंत पंचमी उत्सव, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती, मेगा पीटीएम एवं कृष्ण भोग साइकिल वितरण कार्यक्रम का संयुक्त आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार की योजना के अंतर्गत 50 बालिकाओं को निशुल्क साइकिल वितरित की गई। साइकिल प्राप्त कर बालिकाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।
प्रधानाचार्य मंजू यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि एसडीएमसी सदस्यों की उपस्थिति में बसंत पंचमी उत्सव एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती समारोह आयोजित किया गया। इसी अवसर पर राज्य सरकार की निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत पात्र छात्राओं को उनके अभिभावकों की मौजूदगी में साइकिलें प्रदान की गईं।
उन्होंने बताया कि साइकिल मिलने से छात्राओं को विद्यालय आने-जाने में सुविधा होगी और शिक्षा के प्रति उनका उत्साह और अधिक बढ़ेगा। कार्यक्रम में मेगा पीटीएम के माध्यम से अभिभावकों से संवाद कर छात्राओं की शैक्षणिक प्रगति पर भी चर्चा की गई।
इस अवसर पर एसडीएमसी सदस्य हरमेश खुराना, जगदीश यादव, जय सिंह सरदार सहित विद्यालय स्टाफ एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
मिशनसच न्यूज के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन करें।
https://chat.whatsapp.com/JX13MOGfl1tJUvBmQFDvB1
अन्य खबरों के लिए देखें मिशनसच नेटवर्क


