मंगलवार को डीग में हुआ अंतिम संस्कार
मिशन सच न्यूज डीग। राजस्थान पत्रिका अलवर संस्करण के संपादक हरमिंदर लूथरा के पिताजी श्री चुन्नी लाल लूथरा का सोमवार देर रात निधन हो गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे और चिकित्सकीय देखभाल के बावजूद स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो सका। परिवार, परिचितों और शुभचिंतकों के बीच उनके निधन की खबर ने डीग व अलवर क्षेत्र में गहरा दुःख उत्पन्न कर दिया।
मंगलवार दोपहर पीतमदास मोक्षधाम, डीग में उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां बड़ी संख्या में लोग उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे। सामाजिक, धार्मिक और मीडिया जगत के लोगों ने पहुंचकर परिवार को ढांढस बंधाया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। चिता को मुखाग्नि दोनों पुत्रों—जी.के. लूथरा और हरमिंदर लूथरा—ने दी। इस भावनात्मक क्षण में परिवारजनों के साथ-साथ मित्रों और सहयोगियों की आंखें नम हो उठीं।
श्री चुन्नी लाल लूथरा अपने सरल स्वभाव, उदार हृदय और सामाजिक सौहार्द के लिए जाने जाते थे। मोहल्ले और समाज में उनका विशेष सम्मान था। परिवार की देखभाल, बच्चों की शिक्षा और समाज के प्रति संवेदनशीलता उनकी जीवन यात्रा के प्रमुख आधार रहे। उनके जाने से लूथरा परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे इलाके में एक स्नेही वरिष्ठ नागरिक का अभाव महसूस किया जा रहा है।
शोकाकुल परिवार ने बताया कि दैनिक नियमित बैठक (रोज की बैठक) प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक उनके निवास स्थान—सौ घर मोहल्ला, द्वारकाधीश की गली, गुरुद्वारे के पास, डीग—पर रखी गई है। दिवंगत श्री चुन्नी लाल लूथरा के प्रति श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए समाज ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वे उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस दुखद समय में धैर्य व शक्ति दें।


