लक्ष्मीनारायण मंदिर प्रांगण में राजस्थान पुजारी महासंघ की बैठक हुई
मिशन सच न्यूज़, अलवर।
लक्ष्मीनारायण मंदिर प्रांगण में शनिवार को राजस्थान पुजारी महासंघ की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता महासंघ के पंडित विवेकानंद शर्मा ने की।
बैठक में आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले पुजारी सम्मेलन पर विस्तार से चर्चा की गई। इसमें बताया गया कि सम्मेलन में प्रदेशभर के मंदिरों के पुजारी भाग लेंगे। सम्मेलन को राजस्थान पुजारी महासंघ के अध्यक्ष अरुण शर्मा एवं प्रदेश मंत्री संबोधित करेंगे।
पुजारियों से सम्मेलन में आने का आह्वान
पंडित विवेकानंद शर्मा ने बताया कि यह सम्मेलन मंदिरों से जुड़ी समस्याओं को मजबूती से सरकार के समक्ष रखने का एक सशक्त माध्यम बनेगा। उन्होंने सभी मंदिरों के पुजारियों से अपील की कि वे समय पर सम्मेलन में पधारें और इस आयोजन को सफल बनाएं, ताकि सरकार का ध्यान ठाकुर जी की ओर आकर्षित हो।
बैठक में मौजूद रहे ये सदस्य
बैठक में आचार्य राजेंद्र पंडित, पंडित विवेकानंद शर्मा, राजकुमार शर्मा, मोनू पंडित, कंचन शर्मा, बालकिशन शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा, योगानंद शर्मा, नत्थू राम शास्त्री, देवराज शर्मा, योगेश शर्मा, रघुवीर शर्मा, महेश शर्मा, अनिल शर्मा, मोहित शर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।