More
    Homeराजस्थानअलवरराठ इंटरनेशनल स्कूल अलवर में पदग्रहण समारोह व रक्षाबंधन उत्सव की धूम

    राठ इंटरनेशनल स्कूल अलवर में पदग्रहण समारोह व रक्षाबंधन उत्सव की धूम

    राठ इंटरनेशनल स्कूल , रणजीत नगर, अलवर में 8 अगस्त को पदग्रहण समारोह और रक्षाबंधन उत्सव का भव्य आयोजन हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम, एनसीसी परेड और राखी मेकिंग प्रतियोगिता ने माहौल को उत्साह से भर दिया।

    मिशनसच न्यूज, अलवर ।
    राठ इंटरनेशनल स्कूल, रणजीत नगर, अलवर
    में 8 अगस्त को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही।
    विद्यालय के प्राचार्य अजय कौशिक ने बताया कि विद्यालय में प्रति वर्ष की भाँति परंपरा अनुसार विद्यार्थियों का पदग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें हेड बॉय, हेड गर्ल, स्पोर्ट्स कैप्टन, कल्चरल कैप्टन, स्पोकन कैप्टन, हाउस इंचार्ज आदि पदों पर अलंकरण समारोह हुआ।
    इस दौरान एनसीसी कैडेट्सस्कूल बैंड ने परेड से समाँ बाँध दिया।

    इसी दिन भाई-बहन के पावन पर्व रक्षाबंधन को भी बड़े धूमधाम से मनाया गया। जूनियर विंग की कक्षाओं में राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

    राठ ग्रुप के चेयरमैन श्री बलवान सिंह यादव, सेक्रेटरी नितेश यादव, डायरेक्टर शिवानी यादव, ऐकडेमिक डायरेक्टर डॉ. रविन्द्र सिंह तंवर ने सभी मनोनीत सदस्यों को बधाई दी।
    चेयरमैन बलवान सिंह यादव ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों को अपने पद की गरिमा को ज़िम्मेदारी और पूर्ण निष्ठा से निभाना चाहिए।

    इस मौके पर उप प्राचार्य योगेश चंद शर्मा, कोचिंग हेड प्रीति शर्मा, हेड मिस्ट्रेस मनीषा डागर, कोऑर्डिनेटर यादवेंद्र चौधरी, प्रमिला मालिक, के. पी. यादव, अमिता यादव सहित समस्त स्टाफविद्यार्थी मौजूद रहे।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here