सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी में होने वाली क्रिकेट स्पर्धा के लिए खिलाड़ियों का चयन
मिशनसच न्यूज, अलवर। राजऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय की क्रिकेट टीम 27 जनवरी को राजकोट के लिए रवाना हुई। यह टीम सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी, राजकोट में 27 जनवरी से 8 फरवरी तक आयोजित होने वाली अंतर-विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेगी।
स्पोर्ट्स बोर्ड के खेल प्रभारी डॉ. विक्रम भड़ाना ने बताया कि प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने हेतु चयनित खिलाड़ियों में अल्ताफ खान, आकाश, असद खान, यश यादव, क्रिस सैनी, मोहित, अभिषेक, विशाल, धैर्य शर्मा, निशांत प्रधान, प्रेम, नितिन, सागर शर्मा, तस्लीम, समय सिंह, भवानी सिंह, धीरज एवं अफरोज शामिल हैं।
टीम के साथ मुख्य कोच निक्की शर्मा, टीम मैनेजर तौफीक खान तथा सहायक कोच जोनी सिंह रवाना हुए। खेल प्रभारी डॉ. भड़ाना ने टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत से अभ्यास किया है और प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगे।
विश्वविद्यालय प्रबंधन एवं खेल विभाग ने खिलाड़ियों को सफलता की अग्रिम शुभकामनाएं दीं।
मिशनसच न्यूज के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन करें।
https://chat.whatsapp.com/JX13MOGfl1tJUvBmQFDvB1
अन्य खबरों के लिए देखें मिशनसच नेटवर्क
https://missionsach.com/category/india


