More
    Homeराजस्थानअजमेरविश्व शांति महायज्ञ हेतु सकल दिगंबर जैन समाज की बैठक रविवार को 

    विश्व शांति महायज्ञ हेतु सकल दिगंबर जैन समाज की बैठक रविवार को 

    रविवार को संत भवन में घोषित होगा आगामी कार्यक्रम

    अलवर। सकल दिगंबर जैन समाज की बैठक रविवार सांय 7:30 बजे संत भवन, बीच का मोहल्ला, अलवर में आयोजित की जाएगी । बैठक उपाध्याय विज्ञानंद जी मुनिराज के सानिध्य में 22 से 28 सितंबर तक आयोजित होने वाले 25 समवशरण कल्पद्रुम महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा होगी।

    मुख्य संयोजक पवन जैन चौधरी ने बताया कि सात दिवसीय इस आयोजन का आयोजन जैन वाटिका नसिया जी में होगा। कार्यक्रम में प्रतिदिन प्रातः वेला में मुनिराज के सानिध्य में करीब पाँच घंटे तक मंत्रों द्वारा विधि-विधान एवं पूजा-अर्चना होगी। वहीं सायं वेला में नृत्य-नाटिका, भजन संध्या, कवि सम्मेलन जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

    कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार 22 सितंबर को प्रातः 7:30 बजे श्री चंद्र प्रभु दिगंबर जैन पंचायती मंदिर, मुंशी बाजार से भव्य शोभायात्रा के साथ होगा। इस शोभायात्रा में श्रीजी को स्वर्ण रथ में विराजमान कर पूरे लवाजमे के साथ जैन वाटिका नसीया जी तक लाया जाएगा। बैठक में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने भाग लेकर कार्यक्रम की तैयारियों एवं जिम्मेदारियों को लेकर चर्चा की।

    देश, प्रदेश व अलवर की विशेष खबरें पढ़ने के लिए मिशनसच के लिंक पर क्लिक करें https://missionsach.com/category/india

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here