अलवर के वृंदावन चंद्रमा बिहारी जी महाराज मंदिर में धूमधाम से मनाया गया नंद उत्सव
मिशनसच न्यूज, अलवर। जलझूलनी एकादशी के पावन अवसर पर अलवर शहर के जोहड़ा पटेल नगर स्थित वृंदावन चंद्रमा बिहारी जी महाराज मंदिर में नंद उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। मंदिर महंत पंडित मोनू शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया और भक्तों ने उल्लासपूर्वक नंदोत्सव मनाया।
मंदिर परिसर में दिनभर भक्तिमय वातावरण बना रहा। स्थानीय महिलाओं की भजन मंडली ने सुंदर-सुंदर भजन व बधाई गीत प्रस्तुत किए। मंडली का नेतृत्व श्रीमती चंद्रभागा शर्मा, भगवती यादव, कृपा प्रजापत, माया सैनी, मुकुट सैनी, प्रेम सैनी, मीरा सैनी, लालता सैनी, चित्रा गुर्जर, शारदा, सीमा शर्मा, मधु शर्मा और सुमन मीणा ने किया।
इस दौरान राधा-कृष्ण के स्वरूप में सजे बालकों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे देखकर श्रद्धालु झूम उठे। हर तरफ “नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की” जैसे भजनों की गूंज रही।
कार्यक्रम के समापन पर सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर समिति की ओर से बताया गया कि ऐसे धार्मिक आयोजन न सिर्फ समाज को आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करते हैं, बल्कि बच्चों और युवाओं को भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जोड़ते हैं।