More
    Homeराजनीतिव्यापारी जीएसटी सरलीकरण का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाएं, वोकल फॉर लोकल को...

    व्यापारी जीएसटी सरलीकरण का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाएं, वोकल फॉर लोकल को दें बढ़ावा — भूपेंद्र यादव

    केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री तथा अलवर सांसद भूपेंद्र यादव ने कहा कि व्यापारी और दुकानदारों को चाहिए कि वे जीएसटी स्लैब में हुई कटौती का पूरा लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाएं

    मिशन सच न्यूज़, अलवर।
    केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री तथा अलवर सांसद भूपेंद्र यादव ने कहा कि व्यापारी और दुकानदारों को चाहिए कि वे जीएसटी स्लैब में हुई कटौती का पूरा लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने जीएसटी दरों को सरल और कम करके जनता को राहत देने का बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने यह बात शनिवार को अलवर शहर में आयोजित ‘जीएसटी बचत उत्सव’ पदयात्रा के दौरान कही। पदयात्रा का शुभारंभ शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। इसके बाद केंद्रीय मंत्री यादव ने भगत सिंह सर्किल से दो नंबर रोड होते हुए शहर के मुख्य बाजारों में व्यापारियों से संवाद किया।

    केंद्रीय मंत्री यादव ने कहा कि सरकार का उद्देश्य सिर्फ टैक्स सुधार करना नहीं है, बल्कि इसका लाभ हर उपभोक्ता तक पहुंचाना है। उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि वे उपभोक्ताओं को कम कीमत का सीधा फायदा दें और साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को आगे बढ़ाएं।  उन्होंने स्थानीय स्तर पर बने स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और उनके प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। इस दौरान यादव ने विभिन्न दुकानों पर ‘जीएसटी बचत उत्सव’ के स्टिकर लगाए और लोगों से अपील की कि वे स्वदेशी वस्तुओं की खरीद को प्राथमिकता दें।

    जरूरत की वस्तुओं की कीमतों में आई कमी

    यादव ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी सरलीकरण की घोषणा की थी। इसके तहत 22 सितंबर से देशभर में मुख्य रूप से सिर्फ दो दरें — 5 और 18 प्रतिशत — लागू हो गई हैं। इससे दैनिक जरूरत की वस्तुओं की कीमतों में बड़ी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से गरीब, किसान, मध्यम वर्ग, व्यापारी और उद्योग जगत सभी वर्गों को सीधा लाभ मिलेगा और आर्थिक मजबूती प्राप्त होगी।

    व्यापारियों में उत्साह, ऑफ सीजन में बढ़ी खरीदारी

    पदयात्रा के दौरान दुकानदारों ने भी केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत किया। एसी और इलेक्ट्रॉनिक सामान विक्रेताओं ने बताया कि जीएसटी कटौती की वजह से ऑफ सीजन में भी ग्राहकों की खरीदारी बढ़ी है। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का “डबल धमाका” बताया।

    सांसद खेल उत्सव में रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन

    पदयात्रा के बाद केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने अलवर सांसद खेल उत्सव-2025 की तैयारियों को लेकर बैठक की। इसमें बताया गया कि अब तक 40 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लिया है, जो पिछले संस्करण की तुलना में 5 गुना अधिक है।

    विधानसभा और लोकसभा स्तर पर होंगे खेल

    उन्होंने जानकारी दी कि 29 से 31 अक्टूबर तक विधानसभा स्तर पर खेलों का आयोजन होगा। वहीं 7 से 9 नवंबर तक लोकसभा स्तर पर इंदिरा गांधी स्टेडियम, अलवर में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

    किन खेलों में कर सकते हैं भाग

    इस खेल उत्सव में खिलाड़ी खो-खो, बैडमिंटन, कुश्ती, एथलेटिक्स, रस्साकशी, वॉलीबॉल, बॉक्सिंग, कबड्डी, योगा, बास्केटबॉल और क्रिकेट जैसे खेलों में भाग ले सकेंगे। इस बार पहली बार बॉक्सिंग, बैडमिंटन और योगा को प्रतियोगिताओं में शामिल किया गया है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here