More
    Homeराजस्थानभरतपुरसमृद्ध ग्राम्य विकास अभियान बनाएगा निवाई ग्रामीण को आंगनवाड़ी मॉडल सेक्टर

    समृद्ध ग्राम्य विकास अभियान बनाएगा निवाई ग्रामीण को आंगनवाड़ी मॉडल सेक्टर

    भरतपुर की समृद्ध ग्राम्य विकास संस्था ने निवाई में आंगनवाड़ी मॉडल सेक्टर बनाने का निर्णय लिया। कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण और बीज किट वितरित।

     

    भरतपुर । समग्र ग्रामीण विकास के क्षेत्र में सक्रिय भरतपुर की समृद्ध ग्राम्य विकास अभियान संस्था द्वारा टोंक जिले के निवाई ग्रामीण सेक्टर को आंगनवाड़ी का मॉडल सेक्टर बनाया जाएगा। इस पहल के अंतर्गत श्री कृष्णा सुदर्शन ऊर्जा लिमिटेड के सहयोग से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए एक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।

    शिविर में सीडीपीओ निवाई संगीता दीपक एवं सीडीपीओ कुम्हेर (डीग) महेंद्र अवस्थी ने आंगनवाड़ी सेवाओं को सशक्त बनाने के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए बच्चों और महिलाओं को पूरक पोषण, स्वास्थ्य सेवाएं, पूर्व-प्रारंभिक शिक्षा एवं सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रिय सहयोग देना चाहिए।

    सीडीपीओ महेंद्र अवस्थी ने कहा कि 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं और किशोरियों को पोषण आहार की सतत उपलब्धता सुनिश्चित की जाए तथा उनकी समय-समय पर स्वास्थ्य जांच अवश्य कराई जाए। उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्रों में पंजीकृत बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा के प्रति प्रेरित करने और केंद्र से नियमित जुड़ाव बनाए रखने पर बल दिया।

    उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि पोशाक, जूते और पठन सामग्री की उपलब्धता हेतु समाजसेवियों और दानदाताओं से सहयोग लिया जाए। साथ ही केंद्रों की साफ-सफाई, पेयजल और हवा की समुचित व्यवस्था जैसे पंखे आदि की उपलब्धता पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।

    सीडीपीओ संगीता दीपक ने कहा कि यह हमारे लिए अच्छा अवसर है कि श्री कृष्णा सुदर्शन ऊर्जा लिमिटेड द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों को मॉडल केंद्र के रूप में विकसित करने में सहयोग किया जा रहा है, जिसमें समृद्ध ग्राम्य विकास अभियान संस्था, कुम्हेर-डीग का मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है। ऐसे में सभी संबंधितजनों को मिलकर जिम्मेदारी से कार्य करना होगा।

    श्री कृष्णा सुदर्शन ऊर्जा लिमिटेड के महाप्रबंधक मुकेश शर्मा ने जानकारी दी कि निवाई सेक्टर द्वितीय के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को मॉडल केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके अंतर्गत भवनों की मरम्मत, फर्नीचर, पोषण वाटिका की स्थापना के साथ ही खिलौने, पंखे आदि उपलब्ध कराए जाएंगे। पलेई गांव के दोनों आंगनवाड़ी केंद्रों को मॉडल केंद्र के रूप में विकसित किया जा चुका है, शेष केंद्रों का कार्य आगामी महीनों में पूर्ण कर लिया जाएगा।

    समृद्ध ग्राम्य विकास अभियान के प्रभारी पुनीत गुप्ता ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों, माताओं और किशोरियों के समग्र विकास के लिए खेल, शिक्षा, पोषण और मनोरंजन के माध्यम से शारीरिक एवं मानसिक विकास को सुदृढ़ किया जाता है। संस्था के सचिव सीताराम गुप्ता के प्रयासों से श्री कृष्णा सुदर्शन ऊर्जा कंपनी द्वारा टोंक, भरतपुर, जयपुर, धौलपुर, डीग आदि जिलों में बच्चों, महिलाओं, किशोरियों, किसानों, गरीबों और मजदूरों के हित में कार्य किए जा रहे हैं। ‘बेटी की लाइब्रेरी’, यात्री प्रतीक्षालय और आंगनवाड़ी सशक्तिकरण जैसे कार्यक्रम प्रमुख हैं।

    प्रशिक्षण के अंत में सभी 32 आंगनवाडी केन्द्रों के लिए पोषण वाटिका विकसित करने हेतु बीज मिनी किट उपलब्ध कराई गयी !

    प्रशिक्षण शिविर में निवाई ग्रामीण की महिला पर्यवेक्षक गंगा मीणा, लेखाकार अनिल गर्ग, विष्णु मित्तल, सचिन, मोनू सैन सहित सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं उपस्थित रहीं।

    मिशन सच को फॉलो करने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन करें https://chat.whatsapp.com/JnnehbNWlHl550TmqTcvGI?mode=r_c

     

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here