More
    Homeराजनीतिसरिस्का सीटीएच मामले पर बोले जितेन्द्र सिंह—केंद्र व प्रदेश सरकार माफियाओं के...

    सरिस्का सीटीएच मामले पर बोले जितेन्द्र सिंह—केंद्र व प्रदेश सरकार माफियाओं के इशारे पर काम कर रही

    सरिस्का टाइगर रिजर्व के सीटीएच मामले पर सुप्रीम कोर्ट से केंद्र सरकार को लग चुकी फटकार 

    मिशनसच न्यूज, अलवर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने प्रदेश व केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरिस्का टाइगर रिजर्व के सीटीएच (क्रिटिकल टाइगर हैबिटेट) मामले पर सुप्रीम कोर्ट से केंद्र सरकार को फटकार लग चुकी है। यह इस बात का प्रमाण है कि माफियाओं ने केंद्र और प्रदेश दोनों ही सरकारों को खरीद रखा है। सिंह सोमवार को अलवर के एक निजी होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे “वोट चोर गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे।

    सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार

    सिंह ने कहा कि सरिस्का सीटीएच का प्रस्ताव जिस तेजी से तीन दिनों में अलवर से निकलकर नेशनल वाइल्डलाइफ बोर्ड से क्लियर होकर सुप्रीम कोर्ट में पेश हुआ, वह भ्रष्टाचार की बू देता है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि इतनी तेजी तो बुलेट ट्रेन भी नहीं पकड़ पाई, जो अब तक शुरू नहीं हुई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट सरिस्का मामले की स्थिति साफ कर देगा।

    झालावाड़ हादसे पर सरकार को घेरा

    जितेन्द्र सिंह ने झालावाड़ में हाल ही में बारिश के कारण स्कूल भवन गिरने से मासूम बच्चों की हुई मौत के मामले का जिक्र करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार को घेर रखा है। मगर दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि भाजपा सरकार ऐसे दर्दनाक मामले में भी संवेदनशीलता नहीं दिखा रही। उन्होंने कहा कि जनता सब देख रही है और अब भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।

    भिवाड़ी में वोट चोरी का आरोप

    अलवर संसदीय क्षेत्र के भिवाड़ी में हुए मतदान को लेकर भी सिंह ने गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि वहां की एक निजी सोसायटी, जो अब तक पूरी तरह तैयार भी नहीं हुई है—जहां न बिजली कनेक्शन है और न ही फर्श पूरी हुई—वहां लोकसभा चुनाव के दौरान 90 प्रतिशत से अधिक मतदान दिखाया गया। उन्होंने कहा कि यह चुनाव आयोग की मिलीभगत से हुआ वोट चोरी का खुला फर्जीवाड़ा है।

    चुनाव आयोग पर साधा निशाना

    सिंह ने चुनाव आयोग को भाजपा का सहयोगी बताते हुए कहा कि आयोग अब भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम कर रहा है। इसी कारण कांग्रेस कार्यकर्ता चुनाव आयोग को “चोर आयोग” कहने लगे हैं। उन्होंने कहा कि अलवर में “वोट चोर गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत जिला मुख्यालय से की गई है और जल्द ही इसे ब्लॉक, मंडल व नगर पालिका स्तर तक ले जाया जाएगा।

    जनता से अपील

    सिंह ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा और जनता की आवाज बुलंद करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता और आमजन को इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता के अधिकारों की लड़ाई हमेशा लड़ेगी, चाहे इसके लिए कितनी भी कठिन परिस्थितियां क्यों न आ जाएं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here