More
    Homeदेशऐसा क्या हुआ कि साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतर गई, कोई जनहानि...

    ऐसा क्या हुआ कि साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतर गई, कोई जनहानि नहीं, आतंकी साजिश को देखते जांच में जुटी एटीएस

    नई दिल्ली। साबरमती एक्सप्रेस कानपुर में गोविंदपुरी स्टेशन के आगे होल्डिंग लाइन के पास पटरी से उतर गई। वाराणसी से अहमदाबाद जाते समय कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच एक ब्लॉक सेक्शन में पटरी से यह ट्रेन उतर गई। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

    राहत व बचाव कार्य जारी 

    साबरमती एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के बाद मौके पर रेलवे, पुलिस व फायर विभाग के आलाधिकारी पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू कराए। यात्रियों को बसों व थ्री फेज मेमू से सेंट्रल स्टेशन पहुंचाया गया। चालक ने बताया कि प्रथम दृष्टया बोल्डर इंजन से टकराया, जिससे इंजन का कैटल गार्ड क्षतिग्रस्त होकर झुक गया। घटना के दौरान ट्रेन की रफ्तार करीब 90 किलोमीटर प्रति घंटा थी। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका।

    अधिकारी जांच कर रहे

    ट्रेन हादसे वाली जगह पर तीन फीट की पुरानी रेलवे पटरी मिली है। घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। ट्रैक बनाने के लिए कानपुर लोको शेड से एआरटी पहुची। आधा दर्जन से अधिक जेसीबी भी ट्रैक ठीक करने के लिए जुटी हैं। ट्रैक के रविवार शाम तक ठीक होने की उम्मीद है।

    आतंकी साजिश की आशंका, सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी

    रेल हादसे की सूचना पर पुलिस कमिश्नर मौके पर पहुंचे।आतंकी साजिश को देखते हुए जांच के लिए लखनऊ से भी एक टीम पहुंची। एटीएस के अधिकारी भी गड़बड़ी और नुकसान पहुंचाने के एंगल से जांच कर रहे हैं।

    केवल एक लाइन प्रभावित हुई 

    उत्तर मध्य रेलवे के जीएम उपेंद्र चंद्र जोशी ने कहा कि साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन किसी बाहरी वस्तु से टकराई है। यह जांच का विषय है। यात्री पहले ही अपने गंतव्य के लिए रवाना हो चुके हैं। रेलगाड़ी को पटरी से उतारने की प्रक्रिया चल रही है। केवल एक लाइन प्रभावित हुई है, जिसे बहाल किया जा रहा है।

    22 डिब्बे पटरी से उतर गए

    एडीएम राकेश वर्मा ने बताया कि साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ है। सभी यात्रियों को बस से वापस स्टेशन भेजा जा रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इंजन ने ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराकर पटरी से उतर गया। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here