More
    Homeराजस्थानभरतपुरसीकरी: ऑपरेशन 'एंटी वायरस' के तहत सेक्सटॉर्शन गैंग के तीन साइबर ठग...

    सीकरी: ऑपरेशन ‘एंटी वायरस’ के तहत सेक्सटॉर्शन गैंग के तीन साइबर ठग गिरफ्तार

    अश्लील वीडियो बना कर करते थे साइबर ठगी 
     मिशनसच न्यूज, सीकरी, भरतपुर। जिले की साइबर क्राइम टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्सटॉर्शन जैसे गंभीर साइबर अपराध में लिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई ऑपरेशन “एंटी वायरस” के तहत की गई, जो कि साइबर अपराध पर नकेल कसने के लिए चलाया जा रहा है।
    थाना प्रभारी (एसएचओ) मुकेश चेची ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान उड़कीमोहम्मदा निवासी समयदीन पुत्र झड़मल, साबिर पुत्र सूबेदीन और सलीम उर्फ काला पुत्र छुट्टन के रूप में हुई है।
    इस कार्रवाई की शुरुआत तब हुई जब भरतपुर साइबर सेल रेंज कार्यालय से एएसआई दशरथ सिंह को एक अहम सूचना मिली। उन्हें बताया गया कि साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर प्राप्त एक साइबर फ्रॉड की शिकायत की लोकेशन सीकरी-नगर रोड स्थित इमलाडी मोड़ पर ट्रेस की गई है।
    सूचना मिलते ही एएसआई दशरथ सिंह, रेंज स्पेशल टीम और डीएसटी टीम के साथ पुलिस बल को लेकर मौके पर पहुंचे। इमलाडी मोड़ पर तीन युवक संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाए गए। पुलिस ने त्वरित घेराबंदी कर तीनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
    पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया। वे चोरी और लूट के मोबाइल फोन में फर्जी सिम कार्ड डालकर महिला नाम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि) पर फर्जी आईडी बनाते थे। इसके बाद यह लोग टारगेटेड लोगों को वीडियो कॉल करते, वीडियो कॉल के दौरान अश्लील वीडियो रिकॉर्ड करते और फिर उन्हीं वीडियो का एडिट कर उन्हें वायरल करने की धमकी देते थे।
    डर और बदनामी की आशंका से पीड़ित लोग साइबर ठगों को भारी रकम ट्रांसफर कर देते थे। आरोपियों ने बताया कि वे इस ठगी में अन्य साथियों को भी शामिल रखते हैं और उन्हें कुल वसूली का 20 प्रतिशत कमीशन देते हैं।
    पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन मोबाइल फोन, जिनमें सक्रिय सिम कार्ड लगे हुए थे, दो एटीएम कार्ड और दो फर्जी सिम कार्ड भी जब्त किए हैं।
    पुलिस अब इनके अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटा रही है और उम्मीद है कि जल्द ही इस नेटवर्क के और भी सदस्य पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
    एसएचओ चेची ने आमजन से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर किसी अनजान व्यक्ति से बातचीत में सतर्कता बरतें और किसी भी प्रकार की ब्लैकमेलिंग की स्थिति में तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 या नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज करवाएं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here