More
    Homeराजनीतिबिहार में मोदी की 10, राजनाथ, अमित शाह की 25-25 और योगी...

    बिहार में मोदी की 10, राजनाथ, अमित शाह की 25-25 और योगी की 10 चुनावी रैलियां 

    नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का आधिकारिक ऐलान होने के साथ ही राजनीतिक सरगर्मी अपने चरम पर पहुंच गई है। निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद सभी राजनीतिक दल तत्काल प्रभाव से चुनावी मोड में आकर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं।  
    बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल (यू) (जदयू) ने अपने प्रचार अभियान की रूपरेखा बना ली है, जिसके तहत गठबंधन एक मजबूत संदेश देने के लिए निरंतर रणनीतिक बैठकों में जुटा हुआ है। भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में 10 चुनावी रैलियां करने वाले हैं, जिनकी संख्या जरूरत पड़ने पर बढ़ सकती है। इसके अलावा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा भी 25-25 चुनावी सभाओं को संबोधित करने वाले है। जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीमांचल क्षेत्र में 10 रैलियां करने वाले है। वहीं, जदयू की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10 अक्टूबर के बाद प्रतिदिन चार रैलियां करने और प्रधानमंत्री मोदी की जनसभाओं में उनके साथ मंच साझा करने वाले है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here