More

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता डॉ. इन्द्रेश कुमार का 16-17 जुलाई को झुंझुनूं दौरा

    डॉ. जुल्फिकार के आमंत्रण पर होंगे दो दिवसीय प्रवास, डॉ. इन्द्रेश कुमार , विवेकानंद गौरव सम्मान समारोह और हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स कार्यक्रम में लेंगे भाग

    झुंझुनूं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के थिंक टैंक और वरिष्ठ राष्ट्रीय नेता डॉ. इन्द्रेश कुमार आगामी 16 और 17 जुलाई को झुंझुनूं जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस अवसर पर वह दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। यह जानकारी स्वामी विवेकानंद पर वर्षों से देश-विदेश में शोध कार्य करने वाले भीमसर निवासी और कार्यक्रम संयोजक डॉ. जुल्फिकार ने दी है।

    डॉ. जुल्फिकार ने बताया कि 16 जुलाई को झुंझुनूं शहर के केशव आदर्श विद्या मंदिर में दोपहर 1:30 बजे से विवेकानंद गौरव सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस विशेष समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कई वरिष्ठ पदाधिकारी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मंत्री, सांसद, विधायक और अनेक सामाजिक व धार्मिक संगठन के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

    दो दिन रहेंगे प्रवास पर, सामाजिक समरसता का संदेश देंगे

    डॉ. इन्द्रेश कुमार 16 जुलाई को झुंझुनूं पहुंचने के बाद डॉ. जुल्फिकार के निवास पर भी प्रवास करेंगे। बता दें कि डॉ. जुल्फिकार देश के पहले मुस्लिम विद्वान हैं, जिन्होंने स्वामी विवेकानंद के जीवन और विचारों पर शोध कर उन्हें वैश्विक स्तर पर प्रचारित और प्रसारित किया है।

    डॉ. इन्द्रेश कुमार इससे पूर्व भी तीन बार निजी कार्यक्रमों में डॉ. जुल्फिकार के आवास पर आ चुके हैं। इस प्रवास के दौरान वे सामाजिक समरसता, राष्ट्रवाद और भारतीय संस्कृति के विचारों पर स्थानीय बुद्धिजीवियों व युवाओं के साथ संवाद करेंगे।

    17 जुलाई को हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स का भव्य कार्यक्रम

    झुंझुनूं में अगले दिन 17 जुलाई को हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के तत्वावधान में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें देशभर से स्काउट्स एंड गाइड्स के प्रतिनिधि, स्कूली विद्यार्थी, शिक्षक और समाजसेवी हिस्सा लेंगे।

    इस आयोजन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता डॉ. इन्द्रेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता, युवाओं के चरित्र निर्माण और राष्ट्र सेवा के लिए जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से रखा गया है।

    प्रधानमंत्री मोदी और डॉ. इन्द्रेश का पुराना रिश्ता

    गौरतलब है कि वर्ष 1975 में आपातकाल के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित प्रैक्टिस क्लास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डॉ. इन्द्रेश कुमार एक साथ प्रशिक्षण ले चुके हैं। इसी कार्यक्रम के बाद नरेंद्र मोदी को गुजरात की जिम्मेदारी सौंपी गई थी और डॉ. इन्द्रेश कुमार को कश्मीर से लेकर दिल्ली तक का दायित्व सौंपा गया था। आज दोनों ही राष्ट्रीय राजनीति में प्रभावशाली भूमिका निभा रहे हैं।

    स्थानीय स्तर पर उत्साह

    डॉ. इन्द्रेश कुमार के झुंझुनूं दौरे को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं, संघ स्वयंसेवकों और भाजपा पदाधिकारियों में खासा उत्साह है। आयोजन समिति के अनुसार दोनों दिन के कार्यक्रम में जिलेभर से गणमान्य नागरिक, शिक्षाविद्, व्यापारी और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

    केशव आदर्श विद्या मंदिर परिसर को विशेष रूप से सजाया जा रहा है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद के विचारों पर आधारित व्याख्यान और सम्मान समारोह का आयोजन भी प्रस्तावित है।

    झुंझुनूं में आयोजित होने जा रहे इन ऐतिहासिक आयोजनों से न केवल जिले का गौरव बढ़ेगा, बल्कि स्वामी विवेकानंद के विचारों को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने का भी नया अवसर मिलेगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता डॉ. इन्द्रेश कुमार की उपस्थिति, और स्वामी विवेकानंद पर शोध कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके डॉ. जुल्फिकार की मेज़बानी, सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय एकता का एक अनुपम उदाहरण पेश करेगी। यह आयोजन आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगा कि विचारधारा और धर्म के भेद से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में कैसे समर्पित हुआ जा सकता है।

    मिशन सच से जुडने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को फॉलो करें https://chat.whatsapp.com/JnnehbNWlHl550TmqTcvGI?mode=r_c

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here