More
    Homeराज्यछत्तीसगढ़ 1.5 करोड़ के इनामी 15 नक्सलियों ने डाला हथियार, सुरक्षाबलों को मिली...

     1.5 करोड़ के इनामी 15 नक्सलियों ने डाला हथियार, सुरक्षाबलों को मिली बड़ी जीत…क्या खत्म होने वाला है नक्सलवाद का अध्याय

    Naxal Surrender: एक बार फिर नक्सली संगठन को बड़ा झटका लगा है. छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में 1.5 करोड़ के इनामी 15 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 11 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. उन पर 82 लाख रुपए का इनाम था. वहीं, छत्तीसगढ़ के कांकेर में भी 4 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. इन चारों नक्सलियों पर 23 लाख रुपए का इनाम था.

    82 लाख के इनामी 11 नक्सलियों ने किया सरेंडर
    महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 82 लाख के इनामी 11 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. सरेंडर करने वाले इन 11 नक्सलियों में DVCM रैंक के 2 सीनियर नक्सली, PPCM के 3 नक्सली, ACM के 2 नक्सली और मेंबर रैंक के 4 नक्सली शामिल हैं. सभी नक्सलियों ने DGP रश्मि शुक्ला मंडम के सामने सरेंडर किया. रमेश उर्फ भीमा उर्फ बाजू गुड्डी लेकामी (DVCM) पर 13 लाख रुपए का इनाम घोषित था. वहीं, किरण हिडमा पर 13 लाख और हुडमा गोता पर 8 लाख रुपए का इनाम घोषित था.

    कांकेर में 23 लाख के इनामी 4 नक्सलियों का आत्मसमर्पण
    छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में भी 23 लाख के इनामी 4 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. सरेंडर करने वाले इन नक्सलियों में मदनवाड़ा घटना में शामिल महिला नक्सली भी है. मदनवाड़ा नक्सल हमले में SP विनोद चौबे शहीद हुए थे. चारों नक्सली कांकेर जिले सहित आसपास के अन्य इलाकों में भी सक्रिय थे. सरेंडर करने के बाद SP आई कल्याण एलिसेला ने सभी को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि भी सौंपी.

    साल 2009 में हुए मदनवाड़ा नक्सली हमले ने पूरे देश को हिला दिया था. इसमें राजनांदगांव जिले के एसपी विनोद चौबे समेत 29 जवान शहीद हो गए थे. आत्मसमर्पण करने वाले इन नक्सलियों में मदनवाड़ा घटना में शामिल रही मंजुला उर्फ लक्ष्मी पोटाई भी शामिल है, जिस पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित था. इसके अलावा काजल उर्फ रजिता कंपनी नंबर 10 की सदस्य थी, जिस पर 8 लाख रुपए का इनाम घोषित था. विलास उर्फ चैतु उसेंडी पर 5 लाख और रामसाय उर्फ लखन पर भी 5 लाख रुपए का इनाम था.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here