More
    Homeराज्यबिहारइवेंट मैनेजमेंट कंपनी से 2.10 करोड़ का गबन, दो आरोपी गिरफ्तार

    इवेंट मैनेजमेंट कंपनी से 2.10 करोड़ का गबन, दो आरोपी गिरफ्तार

    यूपी। नोएडा गबन मामला में थाना फेस-1 पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए इवेंट मैनेजमेंट कंपनी से गाड़ियां और कीमती सामान गबन करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर लगभग 2 करोड़ 10 लाख रुपये मूल्य का महंगा तकनीकी सामान, तीन कैंटर और एक टाटा इंट्रा वाहन बरामद किया है। यह कार्रवाई मैनुअल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर की गई।

    पुलिस के अनुसार, शनिवार को सूचना मिलने पर थाना फेस-1 की टीम ने पक्षी विहार अंडरपास के पास से महफूज खान और अखिलेश को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि पीड़ित महिला की कंपनी इवेंट मैनेजमेंट के क्षेत्र में डेकोरेशन और तकनीकी उपकरणों का कार्य करती है। कंपनी में महफूज खान को ट्रांसपोर्ट सर्विस की जिम्मेदारी दी गई थी, जबकि अखिलेश चालक के रूप में कार्यरत था।

    जांच में सामने आया कि कंपनी मालकिन के पति की मृत्यु के बाद दोनों अभियुक्तों की नीयत खराब हो गई। लालच में आकर उन्होंने कंपनी के वाहन और कीमती सामान लेकर फरार होने की साजिश रची। 11 दिसंबर 2025 को अभियुक्तों ने कंपनी को झूठी सूचना दी कि अज्ञात लोगों ने सामान से भरा ट्रक उनसे छीन लिया है।

    इतना ही नहीं, नोएडा गबन मामला में खुलासा हुआ कि अभियुक्तों ने पहले से ही कंपनी के दो कैंटर और एक टाटा इंट्रा वाहन छिपा दिए थे। उन्होंने कंपनी मालिक को यह कहकर भी गुमराह किया कि बैंक ने किस्त न चुकाने पर वाहन जब्त कर लिए हैं।

    पुलिस के मुताबिक, अभियुक्त इन वाहनों और महंगे इवेंट उपकरणों को बेचने की फिराक में थे। बरामद सामान में एलईडी पैनल, जेबीएल स्पीकर, साउंड मिक्सर, टीवी, एम्प्लीफायर, माइक्रोफोन, लाइटिंग सिस्टम और अन्य उपकरण शामिल हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here