More
    Homeराजस्थानअलवर50 साल बाद एलएलबी विद्यार्थियों का अलवर में भव्य मिलन समारोह 21...

    50 साल बाद एलएलबी विद्यार्थियों का अलवर में भव्य मिलन समारोह 21 दिसंबर को

    1971–74 बैच के एलएलबी विद्यार्थी 50 साल बाद अलवर में मिलन समारोह मनाएंगे। रिवाज रिसोर्ट में 21 दिसंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ यादें होंगी ताज़ा।

    मिशनसच न्यूज, अलवर।
    अलवर शहर आने वाले दिनों में एक बेहद खास और ऐतिहासिक आयोजन का साक्षी बनने जा रहा है। राजर्षि कॉलेज, अलवर में सन् 1971 से 1974 तक एलएलबी की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों का 50 वर्ष बाद भव्य मिलन समारोह 21 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। आधी सदी बाद एक ही बैच के विद्यार्थी दोबारा एक साथ मिलेंगे, पुरानी यादें साझा करेंगे और विद्यार्थी जीवन के स्वर्णिम दौर को फिर से जी सकेंगे।

    इस मिलन समारोह की जानकारी देते हुए अलवर के वरिष्ठ अधिवक्ता खिल्लीमल जैन ने बताया कि इस आयोजन का विचार तब सामने आया, जब उसी बैच के दो पूर्व विद्यार्थी—न्यायिक सेवा से सेवानिवृत्त रामकिशन यादव और बी.डी. खंडेलवाल—अलवर आए और उन्होंने इस विषय पर उनसे विस्तृत चर्चा की। बातचीत के दौरान सभी ने महसूस किया कि 50 वर्ष बाद पुराने साथियों का पुनर्मिलन न केवल भावनात्मक क्षण होगा, बल्कि एक ऐतिहासिक अवसर भी बनेगा। इसी भावना के साथ इस कार्यक्रम को अलवर में आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

    खिल्लीमल जैन ने बताया कि यह आयोजन केवल एक मिलन समारोह नहीं होगा, बल्कि इसमें उस दौर की स्मृतियों, संघर्षों, विद्यार्थी जीवन के अनुभवों और सामाजिक बदलावों पर भी सार्थक चर्चा होगी। 1971–74 का समय भारतीय न्याय व्यवस्था, शिक्षा और सामाजिक परिवर्तनों के लिहाज से महत्वपूर्ण दौर था। उस दौरान लॉ शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के अनुभव आज की पीढ़ी के लिए भी प्रेरणादायी हैं।

    इस समारोह का आयोजन अलवर के कम्पनी बाग के सामने स्थित रिवाज रिसोर्ट में किया जाएगा। कार्यक्रम 21 दिसंबर को सुबह 11 बजे शुरू होगा। आयोजन समिति के अनुसार, इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, अनुभव-वाचन, यादों का आदान-प्रदान, समूह चर्चा और फोटो सेशन भी आयोजित किए जाएंगे। कई पूर्व विद्यार्थी देश के अलग-अलग राज्यों और शहरों में निवास कर रहे हैं—किसी ने न्यायिक सेवा में उत्कृष्ट योगदान दिया है, तो कोई अधिवक्ता, सामाजिक कार्यकर्ता या अन्य पेशेवर क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

    आयोजन के दौरान पुराने बैच के विद्यार्थियों को अपने छात्रकाल की घटनाओं और संस्मरणों को साझा करने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सिर्फ मिलना-जुलना नहीं, बल्कि आपसी रिश्तों को मजबूत करना, गुरुजनों और सहपाठियों के प्रति सम्मान प्रकट करना और विद्यार्थी जीवन के मूल्यों को फिर से याद करना है।

    अलवर के वरिष्ठ अधिवक्ताओं का मानना है कि इस तरह के पुनर्मिलन समारोह न केवल अतीत को संजोते हैं, बल्कि नई पीढ़ी को भी प्रेरणा देते हैं। क्योंकि एक समय जो विद्यार्थी राजर्षि कॉलेज के लॉ विभाग में एक साथ पढ़ते थे, आज वे समाज और न्याय व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। ऐसे में इस मिलन कार्यक्रम का एक बड़ा सामाजिक और भावनात्मक महत्व भी है।

    आयोजन समिति का कहना है कि यह कार्यक्रम सभी के लिए भावुक और अविस्मरणीय होने वाला है। 50 वर्ष का समय बहुत बड़ा अंतराल होता है—कई लोग कभी नहीं मिले, कई नए रिश्ते बने, और कई यादें अब भी ताज़ा हैं। ऐसे में 21 दिसंबर का यह आयोजन एक बड़ी सौगात साबित होगा।

    कार्यक्रम स्थल: रिवाज रिसोर्ट, कम्पनी बाग के सामने, अलवर
    तारीख: 21 दिसंबर 2025
    समय: प्रातः 11 बजे


    मिशनसच न्यूज के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन करें।
    https://chat.whatsapp.com/JX13MOGfl1tJUvBmQFDvB1

    अन्य खबरों के लिए देखें मिशनसच नेटवर्क
    https://missionsach.com/category/india

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here