More
    Homeदेश77वां गणतंत्र दिवस: थोड़ी देर में कर्तव्य पथ पर दिखेगी भारत की...

    77वां गणतंत्र दिवस: थोड़ी देर में कर्तव्य पथ पर दिखेगी भारत की आन-बान-शान, पीएम मोदी और राहुल गांधी ने दी शुभकामनाएं

    हैदराबाद: भारत आज सोमवार 26 जनवरी 2026 को अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस अवसर पर पूरे देश में सुरक्षा चाक-चौबंद की गई है. राजधानी दिल्ली की बात करें तो इसकी चारों तरफ से किलेबंदी की गई है. वहीं, इस मौके पर पूरी दुनिया भारत का लोकतांत्रिक और सांस्कृतिक विरासत की झलक देखेगी. कर्तव्य पथ पर निकलने वाली परेड में देश की विविधता, सैन्य ताकत और लोकतांत्रिक मूल्यों का अद्भुत प्रदर्शन होगा. 77वें गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि की बात करें तो इस बार दो लोग इस मौके पर भारत देश आए हैं. पहले शख्स की बात करें तो यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और दूसरी यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेन. जानकारी के मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर में प्रयोग किए गए प्रमुख हथियारों के मॉडल को भी प्रदर्शित किए जाएंगे. राष्ट्रपति द्रौपदू मुर्मू सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर परेड की सलामी लेंगी. 77वें गणतंत्र दिवस की शुरुआत पीएम मोदी के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ होगी. इसके बाद राष्ट्रपति मुर्मू दोनों मुख्य अतिथियों के साथ कर्तव्य पथ पहुंचेंगी.

     

    कर्तव्य पथ पर जमा हो रही लोगों की भीड़

    रिपब्लिक डे 2026 परेड देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में कर्तव्य पथ पर इकट्ठा हुए हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम दिग्गज शामिल होने के लिए यहां पहुंचेंगे.

     

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी शुभकामनाएं

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि मैं देश के सभी नागरिकों को दिल से बधाई देता हूं. मैं यह भी आग्रह करता हूं कि सभी भारतीय यह संकल्प लें कि 2047 तक भारत विकसित भारत के रूप में उभरेगा.

     

    नितिन नबीन ने पार्टी मुख्यालय में झंडा फहराया

    बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन ने दिल्ली में पार्टी हेडक्वार्टर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

     

    77वें गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियां

    कर्तव्य पथ पर 77वें गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियां शुरू हो गई हैं.

     

    प्रधानमंत्री मोदी ने दी शुभकामनाएं

    77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा की सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. भारत के सम्मान, गर्व और शान का प्रतीक यह बड़ा राष्ट्रीय त्योहार आपके जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह भर दे. एक विकसित भारत का संकल्प और भी मजबूत हो – यही मेरी दिल से कामना है.

     

    77वें गणतंत्र दिवस की इस बार की थीम

    बता दें, इस बार 77वें गणतंत्र दिवस की थीम 'वंदे मातरम् के 150 वर्ष' रखी गई है. यह राष्ट्रीय गीत की 150 साल पुरानी महत्ता और प्रेरणा से मिला स्वतंत्रता, सांस्कृतिक चेतना और देश प्रेम को दिखाती है. इस साल की परेड, झांकियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का केंद्र बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा लिखा गया यह गीत है.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here