More
    Homeदुनियाअमेरिका में 8 खालिस्तानी आतंकवादी गिरफ्तार

    अमेरिका में 8 खालिस्तानी आतंकवादी गिरफ्तार

    वाशिंगटन। अमेरिका में खालिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जांच एजेंसी एफबीआई ने खालिस्तान के 8 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आतंकियों में भारत का मोस्ट वांटेड पवित्तर सिंह बटाला शामिल है। एफबीआई ने एक अपहरण के मामले में इन आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एनआईए की लिस्ट में शामिल मोस्ट वांटेड आतंकी पवित्तर सिंह बटाला का नाम भी है। इसके अलावा खालिस्तानी गैंग में दिलप्रीत सिंह, अर्शप्रीत सिंह, अमृतपाल सिंह, विशाल, पवित्तर सिंह, गुरताज सिंह, मनप्रीत रंधावा और सरबजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है। तलाशी के दौरान एफबीआई ने गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों के पास से 5 हैंडगन, एक असॉल्ट राइफल, सैकड़ों राउंड गोला-बारूद, मैगजीन और 15,000 अमेरिकी डॉलर से ज्यादा नकद बरामद किए हैं। पवित्तर सिंह बटाला पंजाब का एक गैंगस्टर है और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा और गैंगस्टर लवली सिंह का करीबी है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here