More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशभोपाल रेलवे स्टेशन को मिली नई सौगात, सीएम ने किया VIP लाउंज...

    भोपाल रेलवे स्टेशन को मिली नई सौगात, सीएम ने किया VIP लाउंज का उद्घाटन

    भोपाल।  राजधानी भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 की ओर नई बिल्डिंग में वीआइपी लाउंज का शुभारंभ बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया। यहां यात्रियों को आराम के साथ मनोरंजन भी मिलेगा। एग्जीक्यूटिव लाउंज में यात्रियों को होटल जैसी लग्जरी सुविधाएं दी जाएंगी। यात्रियों को सिर्फ बैठने की नहीं बल्कि चाय-कॉफी, कुकीज, इंडोर गेस और यूजिक के साथ-साथ मनोरंजन के साथ 100 रुपए में नहाने की सुविधा भी मिलेगी।

    200 रुपए में मिलेगा शाकाहारी बुफे

    लाउंज को पारंपरिक वेटिंग रूम से एक कदम आगे बढ़ाते हुए यहां गेमिंग के भी ऑप्शन दिए गए हैं। यात्रियों, खासकर बच्चों और परिवारों के लिए लूडो, केरम, सांप-सीढ़ी जैसे गेस की व्यवस्था की गई है। इससे स्टेशन पर रुकना अब बोरियत भरा नहीं बल्कि एक अच्छा अनुभव बनेगा। 200 रुपए में यात्री अनलिमिटेड शाकाहारी बुफे का लाभ ले सकते हैं, जिसमें इडली-सांभर, बड़ा, छोले-भटूरे, वेज बिरयानी, पास्ता, फ्रेंच फ्राइज, वेज थाली जैसी कई स्वादिष्ट डिशेज शामिल हैं।

    50 रुपए में मिलेगा ये सब

    1- एसी हॉल और आरामदायक सोफे
    2- चाय/कॉफी, कुकीज
    3- न्यूज पेपर और मैगजीन
    4- फ्री WiFi और मोबाइल चार्जिंग पॉइंट
    5- LED टीवी और म्यूजिक सिस्टम
    6- ट्रेन की जानकारी के लिए डिजिटल डिस्प्ले

    100 रुपए में VIP एग्जीक्यूटिव लाउंज 

    लंबी यात्रा के बाद तरोताजा होने के लिए 100 रुपए में आपको नहाने की सुविधा मिलेगी। जिसमें तौलिया, शैंपू और साबुन शामिल हैं। इसके अलावा, जो यात्री थोड़ा प्राइवेट और शांत माहौल चाहते हैं, उनके लिए 100 रुपए में VIP एग्जीक्यूटिव लाउंज भी है। यहां रीक्लाइनर चेयर, गेम एक्टिविटी और स्नैक्स उपलब्ध होंगे। लाउंज के साथ रूफटॉप लाउंज भी विकसित किया गया है, जहां यात्री बैठकर लाइव मैच, म्यूजिक और अन्य कार्यक्रमों का आनंद ले सकते हैं। यहां से यात्री चाय, कॉफी और अन्य व्यंजन ऑर्डर कर सकते हैं। हर विजिटर को वेलकम ड्रिंक और मिनरल वाटर की बोतल मुफ्त दी जाएगी।

    बिजनेस ट्रेवलर्स के लिए कॉन्फ्रेंस पैकेज

    रूफटॉप एरिया में कॉन्फ्रेंस और मीटिंग स्पेस भी बनाया गया है। 200 रुपए प्रति व्यक्ति के पैकेज में प्रोजेक्टर, मीटिंग स्पेस, चाय, कॉफी और स्नैक्स की व्यवस्था होगी। यानी, अब ट्रेन का इंतजार करते हुए आप अपनी मीटिंग भी निपटा सकते हैं, वो भी बिना किसी होटल की बुकिंग के।

    क्लॉक रूम और लगेज लॉकर की सुविधा

    परिवार के साथ सफर करने वालों के लिए बेबी फीडिंग रूम भी बनाया गया है। इसके अलावा, क्लॉक रूम और लगेज लॉकर की सुविधा भी दी गई है। अगर कोई यात्री स्टेशन से बाहर जाना चाहता है, तो वो बैग लॉक करके आराम से बाहर जा सकता है और लौटने पर सामान ले सकता है।
     

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here