पटना में तेजस्वी की रैली में अनहोनी टली: मंच पर पोडियम से टकराया ड्रोन, बाल-बाल बचे नेता

पटना के गांधी मैदान में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक ड्रोन तेजस्वी यादव के पोडियम से टकरा गया. इस दौरान तेजस्वी बाल-बाल बच गए. यह घटना उस समय हुई जब वह ऐतिहासिक गांधी मैदान में ‘वक्फ बचाओ, संविधान बचाओ’ रैली को संबोधित कर रहे थे. हालांकि, थोड़ी देर के लिए तेजस्वी को अपना भाषण रोकना पड़ा. सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत ड्रोन को कब्जे में किया.

इस घटना ने सुरक्षा को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि यह हादसा था या जानबूझकर किया गया कृत्य. हालांकि इसके पीछे किसी साजिश का कोई ठोस सबूत नहीं मिला है. इस घटना पर पटना की एसपी सेंट्रल दीक्षा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में बताया कि हम घटना की जांच कर रहे हैं. यह एक प्रतिबंधित क्षेत्र था और ऐसी कोई वस्तु वहां नहीं आनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि जब रैली हो रही थी, तब पुलिस टीम भीड़ को संभालने में व्यस्त थी. मगर मामले की निश्चित रूप से गहन जांच की जाएगी.

वक्फ कानून को रद्द करके कूड़ेदान में फेंक देंगे- तेजस्वी

‘वक्फ बचाओ, संविधान बचाओ’ सम्मेलन में तेजस्वी ने वक्फ संशोधन कानून का कड़ा विरोध किया. पटना के गांधी मैदान में यह सम्मेलन इमारत-ए-शरिया द्वारा आयोजित किया गया था. तेजस्वी ने सत्तारूढ़ एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार वक्फ संपत्तियों पर कब्जा करने और मुस्लिम, पिछड़े वर्गों और दलितों के मतदान अधिकारों को कमजोर करने की कोशिश कर रही है. तेजस्वी ने कहा कि यह देश हम सबका है. उन्होंने यह भी वादा किया कि अगर महागठबंधन की सरकार सत्ता में आई, तो वक्फ कानून को रद्द करके कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा. इस रैली में विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here