अनियंत्रित होकर बस पलटी, 20 यात्री घायल, सोलन में हो रही थी भारी बारिश

नालागढ़। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में मंगलवार को भारी बारिश के बीच नालागढ़-स्वारघाट मार्ग पर एक बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई, जिसमें 44 से ज्यादा यात्री थे, जिनमें से करीब 20 यात्री घायल हो गए हैं व अन्य को हल्की चोटें आई हैं। यह दुर्घटना नालागढ़ के पास गोलाजमाला क्षेत्र में उस समय हुई जब सरकाघाट डिपो की यह बस यात्रियों को लेकर गुजर रही थी। 
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मोड़ पर पहुंचते ही बस अचानक संतुलन होकर गहरी खाई में पलट गई। यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया और घायल यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मीडिया रिपोर्ट में अस्पताल प्रशासन के मुताबिक ज्यादातर घायलों की हालत अब स्थिर है, हालांकि कुछ यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसा चालक की लापरवाही के कारण हुआ या फिर बस में कोई तकनीकी खराबी थी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here