श्री हरिमंदिर साहिब के पास लगा रहा था नशे का इंजेक्शन

अमृतसर। श्री हरिमंदिर साहिब के पास एक पटकाधारी युवक का नशे का टीका लगाने का वीडियो वायरल हुआ। मौके पर पहुंचे कुछ लोगों ने उसे काबू किया और नशे की हालत में उसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर दिया। नशे की लत का शिकार युवक ने काले रंग की टी शर्ट और जींस और सिर पर पीले रंग का पटका पहना हुआ था। 47 सेकेंड के वीडियो में वीडियो बनाने वाला कहता है कि वह नशे का टीका कहां से खरीदकर लाया है। युवक बताता है कि उसने नशे का टीका किसी डिस्पेंसरी से लिया है। वह बताता है कि उसके माता-पिता नहीं है। यहीं रहता है और यहीं से लंगर छककर गुजारा करता है। नशे की लत का शिकार युवक की कलाई पर कई टैटू बने हैं। वह कहता है कि वह एक दिन में एक टीका लगाता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here