नवांशहर सतलुज पुल पर दुर्घटना, मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ने दो घायल

काठगढ़ (नंवाशहर)। आसरों के निकट सतलुज नदी के पुल पर मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ने से दो मोटरसाइकिल सवार घायल हो गए। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसएफ टीम के इंचार्ज एएसआई कुलवीर सिंह ने बताया कि उन्हें राहगीरों से सूचना मिली कि सतलुज नदी के पुल पर दुर्घटना हुई है।

उन्होंने मौके पर जाकर देखा कि एक मोटरसाइकिल नंबर (सीएच 01 सीआर 6881) पर सवार गांव निरवाणा हाइट्टस हन्नी पुत्र मोहम्मद चला रहा था व मोटरसाइकिल की पिछली सीट पर उसका एक अन्य साथी सवार था। दोनों मोटरसाइकिल सवार बलाचौर से रोपड़ की तरफ जा रहे थे।

जब वे आसरों की तरफ से सतलुज नदी के पुल पर चढ़े तो तेज रफ्तार के कारण मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया। जिस कारण वे दोनों गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों ने उन्हें अपने वाहन में टोल प्लाजा पर पहुंचाया और एसएसएफ की टीम ने नेशनल हाईवे अथारिटी की एंबुलेंस के जरिए उन्हें इलाज के लिए रोपड़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। एसएसएफ की टीम ने इस दुर्घटना की सूचना काठगढ़ पुलिस स्टेशन और नवांशहर कंट्रोल रूम को दे दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here