क़ृषि संकाय की छात्राओं के लिए राजस्थान सरकार की प्रोत्साहन राशि योजना 2025-26 का आवेदन 1 जुलाई से शुरू। सेकेंडरी, स्नातक, स्नातकोत्तर व पीएचडी में पढ़ने वाली छात्राओं को ₹15000 से ₹40000 तक की राशि। जानिए पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तिथि।
मनीष मिश्रा, खैरथल. क़ृषि विभाग द्वारा क़ृषि संकाय मे अध्ययनरत छात्राओं के लिये वर्ष 2025-26 मे प्रोत्साहन राशि योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1जुलाई से प्रारम्भ की जा चुकी है । यह आवेदन राज किसान साथी पोर्टल पर 31जनवरी 2026 तक किये जा सकेंगे ।
विजय सिंह, संयुक्त निदेशक क़ृषि (विस्तार ) जिला परिषद, ने जानकारी देते हुये बताया कि जिले के समस्त क़ृषि विद्यालयों, महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों मे अध्ययनरत छात्राएँ इस योजना के अंतर्गत
प्रोत्साहन राशि के लिये आवेदन कर सकती है ।
यह आवेदन निर्धारित तिथि के भीतर ही मान्य होंगे । 31 जनवरी 2026 के पश्चात वर्ष 2025-26 से सम्बंधित कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे । प्रोत्साहन राशि का भुगतान केवल राजस्थान की मूल निवासी ऐसी छात्राओं क़ो किया जावेगा जो राजकीय एवं राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विश्व विद्यालयों मे अध्ययनरत होंगी। ऑनलाइन आवेदन करते समय छात्राओं क़ो यह सुनिश्चित करना होगा कि वे आवेदन मे सही शैक्षणिक वर्ष अंकित करे, जिससे कि सही समय पर भुगतान सुनिश्चित हो सके । इसके साथ ही गत वर्ष की अंक तालिका और मूलनिवास प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य होगा ।
क़ृषि विषय मे सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी मे अध्ययनरत छात्राओं क़ो 15000 रुपये, क़ृषि स्नातक शिक्षा जैसे उद्यानिकी, डेयरी, क़ृषि अभियांत्रिकी, खाद्य प्रसंस्करण आदि मे अध्ययनरत छात्राओं और स्नातकोत्तर क़ृषि मे अध्ययनरत छात्राओं क़ो 25,000 रुपये और पी.एच. डी. मे अध्ययनरत छात्राओं क़ो 40,000 रुपये प्रति वर्ष की दर से प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराये जाने के प्रावधान है ।
गत वर्ष मे अनुत्तीर्ण छात्राओं क़ो पुनः उसी कक्षा मे प्रवेश लेने पर प्रोत्साहन राशि देय नहीं होंगी , साथ ही सत्र के मध्य शिक्षण संस्थान छोड़ कर जाने वाली छात्राओं क़ो भी प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं होगा ।