अंत्योदय शिविरों में पहुंचे कलेक्टर, चामरोदा और भौकर में ग्रामीणों से लिया फीडबैक, किया पौधारोपण व बालिकाओं का जन्मदिन मनाया
किशनगढ़बास। जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने शनिवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित अंत्योदय शिविरों का निरीक्षण कर अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और ग्रामीणों से सीधा संवाद कर फीडबैक प्राप्त किया। कलेक्टर चामरोदा (किशनगढ़ बास) व भौकर (कोटकासिम) ग्राम पंचायतों में शिविर स्थलों पर पहुंचे और योजनाओं की जमीनी हकीकत को परखा।
इस अवसर पर कलेक्टर ने महात्मा गांधी विद्यालय, चामरोदा का भी दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
शिविरों में लाभार्थियों से बातचीत करते हुए कलेक्टर किशोर कुमार ने कहा,
“सरकार की मंशा है कि हर कल्याणकारी योजना अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचे। इसके लिए सभी विभागीय कार्मिक निष्ठा से जिम्मेदारी निभाएं और पात्र व्यक्तियों को लाभ बिना किसी बाधा के समय पर उपलब्ध कराएं।“
विभागों को दिए निर्देश:
राजस्व विभाग को सीमाज्ञान, नामांतरण, रास्तों, पत्थरगढ़ी जैसे लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।
ग्रामीण विकास विभाग को बीपीएल परिवारों के बैंक सत्यापन व आवेदन प्रक्रियाओं में तेजी लाने को कहा।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग (NFSA) को आधार सीडिंग, ई-केवाईसी व लंबित प्रकरणों के समाधान पर फोकस करने के निर्देश दिए गए।
पीएचईडी विभाग को जल टंकियों की सफाई, लीकेज मरम्मत और लंबित जल कनेक्शनों के शीघ्र निस्तारण को कहा गया।
समाज कल्याण विभाग को सभी पेंशन सत्यापन कार्य 100% पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
शिविर में मनाया गया बालिकाओं का जन्मदिन:
ग्राम भौंकर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नन्हीं बालिकाओं का जन्मदिन मनाया गया। केक काटकर हुए इस आयोजन में कलेक्टर ने स्वयं बच्चियों को उपहार भेंट कर शुभकामनाएं दीं। इस स्नेहपूर्ण पहल से शिविर का वातावरण उल्लासपूर्ण बन गया।
पर्यावरण संरक्षण का संदेश:
शिविर के दौरान हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण भी किया गया। कलेक्टर ने ग्रामीणों से स्वच्छता, जल संरक्षण और वृक्षारोपण को जनभागीदारी से आगे बढ़ाने की अपील की।
निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी मनीष कुमार जाटव (किशनगढ़ बास), रेखा यादव (कोटकासिम), तहसीलदार नरेंद्र भाटिया, स्थानीय जनप्रतिनिधि, तथा अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


