More
    Homeनिर्वाचन आयोग के निर्देशों की अवहेलना पर दो प्रधानाचार्यों को कारण बताओ...

    निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अवहेलना पर दो प्रधानाचार्यों को कारण बताओ नोटिस

    मीरका और तिजारा विद्यालयों के प्राचार्य निर्वाचन कार्य में लापरवाही के दोषी, जिला निर्वाचन अधिकारी ने मांगा स्पष्टीकरण

    किशनगढ़बास । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में जिले के दो प्रधानाचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं।

    नोटिस राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मीरका की प्रधानाचार्या सुषमा यादव एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तिजारा के प्रधानाचार्य लालसिंह पालीवाल को जारी किया गया है।

    निर्वाचन विभाग के अनुसार, दोनों प्रधानाचार्यों द्वारा निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अवहेलना की गई तथा निर्वाचन ड्यूटी पर नियुक्त कर्मचारियों को समय पर कार्यमुक्त नहीं किया गया।

     क्या रही लापरवाही:

    • मीरका विद्यालय की प्रधानाचार्या सुषमा यादव ने निर्वाचन कार्य के लिए नियुक्त कर्मचारी राजेन्द्र कुमार को निर्धारित समय पर कार्यमुक्त नहीं किया, जिससे आयोग के निर्देशों का उल्लंघन हुआ।

    • तिजारा विद्यालय के प्रधानाचार्य लालसिंह पालीवाल ने कर्मचारी यश लोढ़ा को केवल सीमित अवधि के लिए ऑनलाइन कार्यमुक्त किया तथा विद्यालय में उपस्थित रहने के लिए बाध्य किया।

    जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस आचरण को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 व 1951 तथा राजस्थान सेवा नियमों के स्पष्ट उल्लंघन की श्रेणी में माना है। उन्होंने इसे गंभीर अनुशासनहीनता करार दिया है, जो निर्वाचन जैसे संवेदनशील कार्यों में बाधा उत्पन्न करता है।

     कलेक्टर ने दी चेतावनी:

    जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि चुनाव कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी और दोषी अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here