More
    Homeमनोरंजनफैन पर भड़के एस.एस. राजामौली, वीडियो वायरल होते ही लोगों ने कहा-...

    फैन पर भड़के एस.एस. राजामौली, वीडियो वायरल होते ही लोगों ने कहा- ‘घमंड आ गया है’

    मुंबई : दिग्गज तेलुगु अभिनेता और राजनेता रहे कोटा श्रीनिवास राव का बीते रविवार 13 जुलाई को 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। इसके बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए साउथ इंडस्ट्री के तमाम दिग्गज अभिनेता के घर पहुंचे। इस दौरान मशहूर निर्देशक-निर्माता एसएस राजामौली भी कोटा श्रीनिवास के घर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। लेकिन इस दौरान राजामौली ने कुछ ऐसा किया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

    राजामौली दिखे नाराज

    सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में दिख रहा है कि एसएस राजामौली अपनी पत्नी रमा राजामौली के साथ कोटा श्रीनिवास राव के घर से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। तभी एक प्रशंसक ने उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की। हालांकि, राजामौली उसे बार-बार हटाते दिखे। लेकिन प्रशंसक निर्देशक का पीछा करते हुए उनकी कार तक पहुंच गया और जैसे ही वह उनके बहुत करीब पहुंचा राजामौली अपना आपा खो बैठे। उन्होंने प्रशंसक को एक तरफ धकेल दिया और निराशा में हाथ से इशारा किया। राजामौली इस फैन पर भड़कते नजर आए।

    कुछ ने किया राजामौली का समर्थन, कुछ को नहीं पसंद आया उनका व्यवहार

    इस वीडियो के सामने आने के बाद कुछ यूजर्स जहां राजामौली को घमंडी बता रहे हैं, तो वहीं कुछ यूजर्स राजामौली का समर्थन कर रहे हैं। क्योंकि वो वैसा वक्त नहीं था जब आप किसी के साथ सेल्फी लें। राजामौली अपनी इंडस्ट्री के एक दिग्गज को श्रद्धांजलि देकर वापस लौट रहे थे और कहीं न कहीं वो भावुक थे। ऐसे वक्त पर सेल्फी लेने का फैंस का इरादा हर किसी को थोड़ा अजीब लग रहा है।

    तेलुगु सिनेमा के दिग्गज थे कोटा श्रीनिवास

    कोटा श्रीनिवास राव तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम थे। उन्होंने 1978 में फिल्म 'प्राणम खरीदु' से डेब्यू किया था। लगभग 40 साल से भी लंबे अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने 750 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया। इस दौरान उन्होंने पर्दे पर सपोर्टिंग एक्टर से लेकर कॉमेडियन और विलेन तक के अलग-अलग किरदार निभाए।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here