More
    Homeराज्यराजस्थानआपसी समन्वय बनाकर खनन क्षेत्र में भी कराएं पौधारोपणः अतिरिक्त मुख्य सचिव...

    आपसी समन्वय बनाकर खनन क्षेत्र में भी कराएं पौधारोपणः अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार

    जयपुर.अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार ने कहा कि आगामी मानसून में सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें। कार्ययोजना बनाकर पौधारोपण व एवं चारागाह विकास अभियान को सफल बनाएं।
    अतिरिक्त मुख्य सचिव सोमवार को सचिवालय के समिति कक्ष द्वितीय में पौधारोपण के सम्बंध में आयोजित वीसी में गत मीटिंग के दौरान दिए गए निर्देशों कि समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने पौधारोपण की कार्ययोजना को अपडेट करने,अधिक से अधिक सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित करने, खनन क्षेत्रों में भी पौधारोपण करवाने, सीएसआर के अन्तर्गत विभिन्न उद्योग समूहों को भी पौधारोपण कार्यक्रम से जोडने, पौधशालाओं से समन्वय करने के निर्देश दिए।

    शासन सचिव स्कूल शिक्षा  कृष्ण कुणाल ने कहा कि मानसून के दौरान लगाए जाने वाले पौधो की सुरक्षा एवं समय.समय पर पानी देने कि व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। शासन सचिव पंचायती राज रवि जैन ने निर्देश दिए कि पौधों की उपल्ब्धता की जानकारी अन्य जिलों के साथ भी साझा करें जिससे दूसरे जिलें भी अपनी आवश्यकता होने पर पौधे प्राप्त कर सकें।

    विडियो कॉन्फ्रेंस में शासन सचिव ग्रामीण विकास आषुतोष एटी पेडणेकर, वन विभाग, माहात्मा गांधी नरेगा, जल ग्रहण विकास एवं भू.संरक्षण विभाग के अधिकारीगण तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, शिक्षा, राजीविका, कृषि, उद्यान सहित सम्बंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here