More
    Homeराजकीय महाविद्यालय खैरथल में बी.ए. प्रथम वर्ष की प्रथम प्रवेश सूची जारी

    राजकीय महाविद्यालय खैरथल में बी.ए. प्रथम वर्ष की प्रथम प्रवेश सूची जारी


    खैरथल में158 विद्यार्थियों को मिला प्रवेश, 21 जुलाई से आरंभ होंगी कक्षाएं
     खैरथल | राजकीय महाविद्यालय खैरथल में बी.ए. प्रथम वर्ष (प्रथम सेमेस्टर) के लिए सत्र 2025-26 की प्रथम प्रवेश सूची जारी कर दी गई है। कुल 200 सीटों के विरुद्ध 224 विद्यार्थियों ने दस्तावेज जमा कर ई-मित्र पर शुल्क भुगतान किया था, जिनमें से 158 विद्यार्थियों को प्रवेश प्रदान किया गया है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नीतू जेवरिया ने यह जानकारी दी।
    कटऑफ सूची इस प्रकार रही:
    वर्गकटऑफ (%)
    सामान्य (General)78.40
    आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)50.20
    अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)58.40
    अनुसूचित जाति (SC)70.20
    अति पिछड़ा वर्ग (MBC)64.20
    प्रवेश प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए कक्षाएं 21 जुलाई से शुरू होंगी।
    कुछ वर्गों में सीटें रिक्त
    प्राचार्य डॉ. जेवरिया ने बताया कि ईडब्ल्यूएस (EWS) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग की सीटें अभी रिक्त हैं। इन रिक्त सीटों के लिए 22 जुलाई तक पात्र विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 25 जुलाई को द्वितीय वरीयता सूची और द्वितीय प्रतीक्षा सूची जारी की जाएगी।
    द्वितीय सूची के लिए भी मौका
    जिन विद्यार्थियों ने पहले ही आवेदन और शुल्क भुगतान कर दिया है, लेकिन प्रथम सूची में नाम नहीं आया है, अथवा जिन्होंने आवेदन तो किया लेकिन सूची में स्थान नहीं पाया, उन्हें द्वितीय सूची में प्रवेश का अवसर मिलेगा। इस सूची में नाम आने पर विद्यार्थियों को 29 जुलाई तक दस्तावेज और शुल्क जमा करवाना होगा।
    द्वितीय प्रवेश सूची होगी अंतिम
    रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु द्वितीय सूची 30 जुलाई को जारी की जाएगी, जिसके साथ ही महाविद्यालय में बी.ए. प्रथम वर्ष के प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here