ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष टीकम दास ने खैरथल में जन्मदिन पर 51 पौधे लगाए। पूर्व विधायक रामहेत यादव समेत कई जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में रहे शामिल।
मनीष मिश्रा, मिशनसच | खैरथल,
खैरथल के बाबा नगर क्षेत्र में शनिवार को पर्यावरण संरक्षण की अनूठी मिसाल पेश करते हुए ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष टीकम दास ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर 51 पौधे लगाकर समाज को एक प्रेरणादायक संदेश दिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन पूर्व विधायक श्री रामहेत सिंह यादव के सानिध्य में संपन्न हुआ, जिसमें कई जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
पर्यावरण सरंक्षण का संकल्प
कार्यक्रम की शुरुआत “वृक्षारोपण से जीवन” विषय पर छोटे वक्तव्य के साथ हुई। टीकम दास ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन के खास अवसरों पर एक पौधा जरूर लगाना चाहिए, क्योंकि यही पर्यावरण संरक्षण का मूल आधार है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह परंपरा अब हर वर्ष उनके जन्मदिवस पर जारी रहेगी।
गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में खैरथल एवं आसपास के कई प्रमुख जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिनमें शामिल थे:
हरीश रोघा – खैरथल सभापति
सुभाष जांगिड़ – पूर्व अध्यक्ष
मनीष शर्मा – मंडल अध्यक्ष
बलबीर सिंह – पूर्व मंडल अध्यक्ष
अर्जुन दास बाबानी – झूलेलाल मंदिर व्यवस्थापक
सुमित रोघा, भानु अग्रवाल, नारायण दास निहलानी, प्रकाश बाबानीं, प्रकाश गुरुजी, राजेश चंदवानी
प्रकाश सिंह यादव – भाजपा महामंत्री खैरथल
पूर्ण गुरुजी, संजय अध्यक्ष – समाजसेवी
इन सभी गणमान्य व्यक्तियों ने पौधारोपण कर कार्यक्रम को सफल बनाया और टीकम दास को उनके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
संदेश और प्रेरणा
पूर्व विधायक रामहेत यादव ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में पर्यावरण के प्रति सजगता आती है। “जब नेता और समाजसेवी वृक्षारोपण जैसे कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाते हैं, तो समाज स्वतः प्रेरित होता है।”
लगाए गए पौधों में शामिल थे:
नीम
पीपल
गुलमोहर
अशोक
आम
जामुन
अमलतास
सभी पौधों की देखरेख के लिए स्थानीय कार्यकर्ताओं और मोहल्लेवासियों की जिम्मेदारी तय की गई।
समापन
कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर पौधों की देखरेख की शपथ ली और यह सुनिश्चित किया कि ये पौधे पेड़ बनकर पर्यावरण को संरक्षित करें।