More
    Homeराजस्थानअलवरअमित सैनी सुसाइड केस: कांग्रेस नेताओं ने परिजनों से की मुलाकात, FIR...

    अमित सैनी सुसाइड केस: कांग्रेस नेताओं ने परिजनों से की मुलाकात, FIR और निष्पक्ष जांच की मांग

    अलवर में कांग्रेस नेता भंवर जितेंद्र सिंह, टीकाराम जूली और योगेश मिश्रा ने अमित सैनी सुसाइड केस में परिजनों से मुलाकात की। पीड़ित परिवार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। FIR और जांच की मांग को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन।

    मिशनसच न्यूज, अलवर।
    अमित सैनी आत्महत्या मामले ने एक बार फिर से राजस्थान पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस संवेदनशील मामले में पीड़ित परिवार से मिलने के लिए 21 जुलाई 2025 को कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता अलवर पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

    इस मौके पर राजीव गांधी पार्क में भंवर जितेंद्र सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के जन्मदिन पर पौधारोपण किया और उनके दीर्घायु जीवन की कामना की। इसके पश्चात उन्होंने 200 फीट रोड स्थित होटल ब्लू स्टार का उद्घाटन किया और मालिक खेमचंद महावर को शुभकामनाएं दीं।

    पीड़ित परिजनों से की मुलाकात, खुलासे ने चौंकाया

    कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल जब अमित सैनी के परिजनों से मिलने पहुंचा तो परिजन भावुक हो गए। पीड़ित की ताई ने रोते हुए बताया कि स्थानीय पुलिसकर्मी परिजनों को बार-बार थाने बुलाकर डराने और लाखों रुपए का लालच देकर केस रफा-दफा करने का दबाव बना रहे हैं। नाबालिग साथी को झूठा बयान देने के लिए धमकाया जा रहा है और जो लोग परिवार के साथ खड़े हैं, उन्हें भी धमकाया जा रहा है।

    सुसाइड नोट में पुलिस पर सीधे आरोप

    पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने पीड़ित परिवार द्वारा सौंपा गया सुसाइड नोट दिखाते हुए कहा कि इसमें पुलिसकर्मियों के नाम साफ तौर पर लिखे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अमित सैनी को झूठे बयान देने के लिए प्रताड़ित किया गया, उसे मारा गया और डराया गया। इसके बावजूद आज तक FIR दर्ज नहीं की गई।

    उन्होंने कहा कि “इस मामले को हम लोकसभा और विधानसभा दोनों में उठाएंगे। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”

    विधानसभा में उठेगा मामला

    नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा, “इतना बड़ा मामला होने के बावजूद अभी तक थाना निलंबित नहीं किया गया। आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। हम इस मुद्दे को विधानसभा में उठाकर सरकार को जवाबदेह बनाएंगे।”

    कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

    कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया था। उन्होंने मांग की कि सुसाइड नोट में नामित तीन पुलिसकर्मियों पर तुरंत मुकदमा दर्ज कर स्वतंत्र जांच कराई जाए।

    पीड़ित परिवार को सांत्वना

    इसके पश्चात पीसीसी सदस्य गफूर खान भी शोक संतप्त परिवार से मिलने पहुंचे और ढांढस बंधाया।

    अन्य प्रमुख उपस्थिति:

    इस मौके पर विधायक दीपचंद खैरिया, पूर्व विधायक संदीप यादव, संजय यादव, रोहिताश चौधरी, अनिल जैन, रिपु दमन गुप्ता, जे. डी. आर्यन, प्रीतम मेहंदीरा, रमन सैनी, उमरद्दीन खान, डॉ. संदीप सैनी समेत दर्जनों नेता मौजूद रहे।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here