spot_img
More

    जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक | जलभराव, स्वास्थ्य और वृक्षारोपण पर विशेष फोकस

    जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जलभराव, स्वास्थ्य सेवाएं, संपर्क पोर्टल और वृक्षारोपण अभियान जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।

     

    मनीषमिश्रा, खैरथल-तिजारा। जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

    जिला कलेक्टर श्री किशोर कुमार ने कहा कि सांसद परिवादों को गंभीरता से लेकर उनका अंतिम समाधान सुनिश्चित किया जाए और केवल अंतरिम जवाब भेजने तक सीमित न रहते हुए की गई कार्यवाही का फॉलोअप करते हुए परिवाद का पूर्ण निस्तारण कर रिपोर्ट भेजी जाए, ताकि सुशासन की भावना को मूर्त रूप दिया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में जलभराव वाले क्षेत्रों की पहचान कर उनके स्थायी समाधान के लिए की गई कार्यवाही की जानकारी कार्यालय को भिजवाई जाए। साथ ही सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि वे अपने स्तर पर साप्ताहिक अथवा पाक्षिक बैठकें नियमित रूप से आयोजित करें तथा उन बैठकों में लिए गए निर्णयों को निचले स्तर तक प्रभावी रूप से पहुंचाएं, जिससे संपूर्ण प्रशासनिक तंत्र अधिक दक्षता और प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर सके।

    हरियाली तीज के अवसर पर जिलेभर में आयोजित होने वाले वृक्षारोपण अभियान की तैयारी को लेकर जिला कलेक्टर ने संबंधित सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक विभाग को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप पौधरोपण स्थल (उद्यान/ओपन स्पेस) चिन्हित कर वृक्षारोपण सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि पौधे ऐसे स्थानों पर लगाए जाएं जहाँ उन्हें नियमित रूप से सिंचाई, देखरेख और सुरक्षा मिल सके, ताकि वृक्षारोपण केवल औपचारिकता न रहकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सार्थक पहल साबित हो।

    जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल पर लंबित चल रहे परिवादों का समय पर निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाने एवं एवरेज डिस्पोजल टाइम में सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने संपर्क पोर्टल पर विभागवार पेंडेंसी की समीक्षा करते हुए 30 दिवस से ऊपर लंबित परिवादों को निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागवार योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

    जिला कलक्टर ने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि मौसम में बदलाव को देखते हुए मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए उपयुक्त उपाय सुनिश्चित करें। उन्होंने बीमारियों की रोकथाम की निरन्तर मॉनिटरिंग करते हुए अस्पतालों में सुविधाऐं बढाने, मरीजों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए।

    जिला कलेक्टर ने वर्षा के दौरान आमजन को बिजली के पोलों से दूर रहने एवं वर्षा के दौरान नदी, तालाब, जोहड पर जाकर पिकनिक न मनाने तथा ऐसे स्थानों पर न जाकर सावधानी बरतने की अपील की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को गहरे जोहड़ सहित अन्य गहरे जल भराव क्षेत्रों पर चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिए। वर्षा के कारण कोई घटना या समस्या उत्पन्न होने पर जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष टेलीफोन नंबर 01460298205 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

    उन्होंने बताया कि बाढ़ नियंत्रण कक्ष में नागरिक सुरक्षा कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है जो 24 * 7 नियंत्रण कक्ष में वर्षा एवं जल भराव से हुई कोई आपदा से निपटने हेतू मौजूद रहेेंगे। इसी प्रकार विद्युत विभाग द्वारा भी कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसमें आमजन बिजली से संबंधित शिकायत टेलीफोन नंबर 01493222845 पर दर्ज करवा सकते हैं।

    बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, कोषाधिकारी सुरेश कुमार बंसल, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी धर्मवीर यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अरविंद गेट, अधीक्षण अभियंता बिजली विभाग जेपी बैरवा, नगर परिषद कनिष्क अभियंता मोतीलाल वर्मा, सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास, पुलिस, राजीविका, बिजली, कृषि, वन, शिक्षा, सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here