More
    Homeराजस्थानजयपुरदौसा के दंत चिकित्सक डॉ. खंडेलवाल को मिला ‘प्राइड ऑफ़ राजस्थान’...

    दौसा के दंत चिकित्सक डॉ. खंडेलवाल को मिला ‘प्राइड ऑफ़ राजस्थान’ सम्मान

    मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया सम्मानित, दंत चिकित्सा और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान
    दौसा। दंत चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा कार्य और समाजसेवा में सक्रिय योगदान के लिए दौसा के सुप्रसिद्ध दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. घनश्याम खंडेलवाल को प्रतिष्ठित ‘प्राइड ऑफ़ राजस्थान’ सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान दैनिक भास्कर समूह की ओर से आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा प्रदान किया गया।
    समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने डॉ. खंडेलवाल को प्रतीक चिन्ह एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. खंडेलवाल ने मुख्यमंत्री से विशेष भेंट कर दंत चिकित्सा क्षेत्र में अपने नवाचारों और सामाजिक पहलों की जानकारी साझा की। उन्होंने हाल ही में विनायक डेंटल अस्पताल द्वारा प्रारंभ की गई चल दंत चिकित्सा इकाई के बारे में भी विस्तार से बताया, जो ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में मुफ़्त दंत चिकित्सा सेवाएं पहुंचा रही है।
    डॉ. खंडेलवाल पिछले लगभग डेढ़ दशक से दंत चिकित्सा के क्षेत्र में कार्यरत हैं। इस दौरान उन्होंने आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों के साथ-साथ कई नवीन चिकित्सा प्रविधियों का विकास किया है, जो आमजन तक सरलता से पहुंच सकें, इसी उद्देश्य से उन्होंने तकनीकी उन्नयन और सामाजिक सरोकार को साथ लेकर चिकित्सा सेवा को विस्तार दिया है।
    सामाजिक योगदान भी अनुकरणीय
    डॉ. खंडेलवाल का कार्य सिर्फ अस्पताल तक सीमित नहीं है। उन्होंने समाज के वंचित वर्ग, विशेषकर निर्धन परिवारों की बेटियों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का बीड़ा उठाया है। इसके अलावा ‘हरित राजस्थान अभियान’ के तहत वे अब तक सैकड़ों पौधारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा में भी योगदान दे चुके हैं।
    राजस्थान का पहला निजी ईएसआई दंत केंद्र
    डॉ. खंडेलवाल द्वारा संचालित विनायक डेंटल अस्पताल राज्य का पहला ऐसा निजी दंत चिकित्सा केंद्र बन गया है जहां ईएसआई योजना के तहत निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को भी सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके साथ ही अस्पताल को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से भी जोड़ा गया है, जिससे हर वर्ग के मरीजों को लाभ मिल रहा है।
    अत्याधुनिक तकनीकों और जन-जागरूकता अभियानों के माध्यम से विनायक डेंटल अस्पताल ने दंत चिकित्सा की दुनिया में राजस्थान में नई दिशा और पहचान बनाई है। मुख्यमंत्री द्वारा यह सम्मान डॉक्टर खंडेलवाल के समर्पण, सेवा भावना और नवाचारों की सच्ची सराहना है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here