More

    पप्पू यादव का राज ठाकरे को खुला चैलेंज, बोले- मुंबई आकर लड़ेंगे, बिहार में नहीं चलने देंगे मराठी संस्थाएं

    बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल बना हुआ है. कांग्रेस नेता और निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने महाराष्ट्र में जारी हिंदी-मराठी विवाद, बिहार चुनाव, तेजस्वी यादव, असदुद्दीन ओवैसी और गाड़ी पर नहीं चढ़ने देने समेत कई मसलों पर खुलकर बात की. उन्होंने भाषा विवाद को लेकर राज ठाकरे को चुनौती देते हुए कहा कि वह मुंबई जाकर उनके खिलाफ लड़ेंगे.

    उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे हिंदी-मराठी विवाद पर जो कह रहे हैं, से जुड़े सवाल पर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि हिंदी भाषी और बिहार-झारखंड को जो भी चैलेंज करेगा, हम मुंबई जाकर राज ठाकरे के खिलाफ लड़ेंगे. साथ ही यह भी चेतावनी दी कि वह बिहार में एक भी मराठी संस्था को चलने नहीं देंगे. बंद कर देंगे.

    बिहारी लोगों मारा और भगाया गयाः पप्पू

    समाचार एजेंसी ANI के साथ पॉडकास्ट में बिहार से बाहर बिहारी लोगों पर हुए हमलों का जिक्र करते हुए पप्पू यादव ने कहा, “गुजरात में बिहारी लोगों को मार-मार कर भगाया जा रहा था. हम पर गुजरात में बम चलाने की कोशिश की गई. हम पर ईंट फेंका गया. हमें धमकी दी गई कि हम मार देंगे. हम लेकर आए. इसी तरह आसाम में हमला हुआ और हम लेकर आए. मणिपुर में हमला हुआ और हम लेकर आए.”

    प्रशांत किशोर की पार्टी में शामिल होने के सवाल पर सांसद पप्पू यादव ने कहा, “मैंने तो कह दिया था आप प्राइम टाइम में लेते थे और आज सुबह ही ले लिया. उन्होंने तो यह भी बता दिया कि कल ज्वाइन कर रहे हैं.” उन्होंने आगे कहा कि मैं 7 बार में 6 बार निर्दलीय चुनाव जीतने में कामयाब रहा. आज जाति और धर्म के नाम पर वोट ले सकते हैं, लेकिन विकास के नाम पर कभी वोट नहीं पड़े.

    CM बनने का सपना छोड़ देंः पप्पू यादव

    उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर को सलाह दीजिए कि अपनी जाति का एक वोट लेने की क्षमता पैदा करें. उन्होंने आगे कहा कि वो पहले कहते थे कि एमएलए नहीं बनेंगे, अब बोले की बनेंगे. फिर कहे कि मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे और अब बोले कि बनेंगे. उनसे कहिए कि अब मुख्यमंत्री बनने का सपना छोड़ दें.

    ओवैसी के बारे में पप्पू यादव ने कहा कि जैसे बीजेपी को चुनाव लड़ने का अधिकार है तो इन्हें भी चुनाव लड़ने का अधिकार है. लेकिन ये चुनाव में कोई खास असर नहीं डाल पाएंगे. हालांकि हर किसी का कुछ न कुछ असर होता ही है, लेकिन कुछ खास असर नहीं होगा. सीमांचल में भी इनका इसर नहीं होगा. मुझे नहीं लगता कि ये वोट नहीं काट पाएंगे.

    उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस हर किसी की पार्टी है. उनका कहना है कि जो बीजेपी के खिलाफ है उसके पास जाता है कि मुसलमानों का वोट.

    कन्हैया कुमार के बारे में पप्पू यादव ने कहा कि ये जेएनयू में पढ़ा हुआ है. प्रतिभावान लड़का है. बिहार में कन्हैया के चुनाव लड़ने की संभावना पर पप्पू यादव ने कहा कि अच्छे और जीनियस आदमी को चुनाव जीतना ही चाहिए.

    SIR के खिलाफ बिहार में महागठबंधन के विरोध प्रदर्शन के दौरान एक गाड़ी पर नहीं चढ़ने देने के सवाल पर पप्पू यादव ने कहा उन दावों को खारिज कर दिया कि उन्हें जानबूझकर अपमानित किया गया था. उन्होंने कहा, “जनता ने मुझे मंच की ओर धकेल दिया. मैं उस पर कदम रखते ही गिर गया. मुझे किसी ने जानबूझकर नहीं रोका था.”

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here