More
    Homeमनोरंजन‘सैयारा’ की ताबड़तोड़ सफलता, ‘केसरी 2’ को पछाड़ा कमाई में

    ‘सैयारा’ की ताबड़तोड़ सफलता, ‘केसरी 2’ को पछाड़ा कमाई में

    मुंबई : बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ का एकक्षत्र राज देखने को मिल रहा है। वीकेंड के बाद भी ‘सैयारा’ लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है और हर दिन नए रिकॉर्ड भी स्थापित कर रही है। जबकि उसके साथ रिलीज हुईं बाकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती दिख रही हैं। जानते हैं मंगलवार को इन फिल्मों ने की कैसी कमाई।

    सैयारा

    मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ अब हर दिन कमाई में एक नया रिकॉर्ड बना रही है और किसी न किसी फिल्म को पीछे छोड़ रही है। चार दिनों में सौ करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली ‘सैयारा’ ने पांचवें दिन यानी मंगलवार को भी 25 करोड़ रुपए की कमाई की। जो उसकी सोमवार की 24 करोड़ की कमाई से भी ज्यादा है। ऐसे में अब सैयारा का कुल कलेक्शन 5 दिनों में ही 132.26 करोड़ रुपए हो गया है।

    अक्षय की ‘केसरी 2’ से आगे निकली ‘सैयारा’

    यही नहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन में ‘सैयारा’ ने अब अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ को पीछे छोड़ दिया है। 5 दिनों में ही ‘सैयारा’ वर्ल्डवाइड 148.98 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। जबकि अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ का कलेक्शन 144.35 करोड़ रुपए ही रहा था। ऐसे में सनी देओल की ‘जाट’ और राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’ को पीछे छोड़ने के बाद अब ‘सैयारा’ ने ‘केसरी 2’ को भी पीछे छोड़ दिया है। अगर ‘सैयारा’ इसी तरह वर्किंड डे में भी कमाई करती रही तो वो कल तक अक्षय कुमार की ‘स्काईफोर्स’ को भी वर्ल्डवाइड कमाई में पीछे छोड़ देगी।

    तन्वी द ग्रेट

    ‘सैयारा’ के शोर के आगे अनुपम खेर की ‘तन्वी द ग्रेट’ दब गई है। सोमवार को 12 लाख रुपए की कमाई करने वाली ‘तन्वी द ग्रेट’ मंगलवार को सिर्फ 11 लाख रुपए ही जुटा पाई। इस तरह से पांच दिनों में ‘तन्वी द ग्रेट’ का कुल कलेक्शन 1.83 करोड़ रुपए ही रहा है।

    निकिता रॉय

    ‘सैयारा’ और ‘तन्वी द ग्रेट’ के साथ ही सोनाक्षी सिन्हा की ‘निकिता रॉय’ भी रिलीज हुई थी। लेकिन फिल्म को लेकर कोई चर्चा भी नहीं हो रही है। ‘निकिता रॉय’ अब तक सिर्फ लाखों में ही कमाई कर रही है। बॉक्स ऑफिस पर 22 लाख रुपए के साथ अपनी शुरुआत करने वाली ‘निकिता रॉय’ ने मंगलवार को अपने पांचवें दिन सिर्फ 9 लाख रुपए की कमाई की। इससे पहले सोमवार को फिल्म का कलेक्शन 10 लाख रुपए रहा था। इस तरह से पांच दिनों में सोनाक्षी की फिल्म करोड़ में पहुंच गई है और उसने कुल 1.05 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है।

    मालिक

    बॉक्स ऑफिस पर ‘सैयारा’ के शोर के बीच राजकुमार राव की ‘मालिक’ अपने 12वें दिन भी दर्शकों को अपनी ओर खींचने में सफल हो पा रही है। इतना ही नहीं मंगलवार को फिल्म की कमाई में मामूली बढ़त भी देखने को मिली। अपने दूसरे सोमवार को 33 लाख रुपए की कमाई करने वाली ‘मालिक’ ने अपने दूसरे मंगलवार को 42 लाख रुपए की कमाई की है। इस तरह से अब 12 दिनों में ‘मालिक’ का कुल कलेक्शन 24.29 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here